Ramlala Pran-Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। इस मौके पर देशभर से हजारों-लाखों की संख्या में भक्तों के आने की संभावना है. इस भव्य समारोह को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. इससे पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे।
Ramlala Pran-Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. 22 जनवरी 2024 को होने वाले इस भव्य समारोह में राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। इसकी वजह भी सामने आई है. सूत्रों की मानें तो रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर बड़ी संख्या में श्री राम भक्तों के अयोध्या आने की संभावना है. ऐसे में राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो सकेगा। सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला लिया गया है कि देशभर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को इस भव्य समारोह शामिल होने का न्योता नहीं भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम होने के कारण सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इस मौके पर देशभर के विशेष लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा गया है. इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि सुरक्षा की व्यवस्था को देखते हुए किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
जानें प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त
Ramlala Pran-Pratishtha Muhurt: अयोध्या रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महज 84 सेकंड में होगी। काशी के विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने इस मुहूर्त को निकाला है. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को देपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से मूल मुहूर्त होगा, जो कि 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक चलेगा। कुल 1 मिनट 24 सेकंड यानी कि 84 सेकंड का ही होगा। इसी बीच रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।
तीन हजार वीवीआईपी मौजूद रहेंगे
VVIPs coming for the consecration of Ram Lalla: भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. कुल सात हजार लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा। जिनमें तीन हजार वीवीआईपी होंगे। PM मोदी, CM योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत कई वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इस लिस्ट में अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली भी शामिल हैं. साथ ही देश भर से 4000 साधु-संतों को भी बुलाया गया है.