रीवा में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा एवं मां बीहरगंगा आरती महोत्सव, 500 वाहनों का काफिला और श्रीराम…

Ramlala Pran-Pratishtha and Maa Biharganga Aarti

Ramlala Pran-Pratishtha and Maa Biharganga Aarti: श्रीराम दरबार अखिल आर्यावर्त एवं समस्त सनातत्नियों के तत्वाधान में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा एवं मां बीहरगंगा आरती महोत्सव का 2 दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा। जिसके तहत 10 जनवरी को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें करीब 500 चार पहिया वाहन, 12 फिट के श्रीहनुमान जी अपने वानर सेना के साथ, दिव्य श्रीराम दरबार की सजीव झांकी डीजे के साथ होगी। शोभा यात्रा दोपहर 1 बजे से श्री खेमसागर से प्रारंभ किया जाएगी, वहां से पीटीएस चौराहा, नए बस स्टैंड, सिरमौर चौराहा होते हुए कॉलेज चौराहा पहुंचेगी। जहां सभी गाड़ियों को NCC ग्राउंड और TRS ग्राउंड में पार्क किया जायेगा। इसके बाद स्वामी विवेकानंद पार्क कॉलेज चौक में सभी यात्री इक‌ट्ठा होंगे, यहां पर संगीत की व्यवस्था की गई है। यहां से दोपहर 2 बजे पैदल शोभा यात्रा प्रारंभ होगी।

स्वामी विवेकानंद पार्क कॉलेज चौक से भगवा ध्वज और भगवा टोपी के साथ पैदल कॉलेज चौराहा, शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौराहा, व्यंफट चौराहा, जय स्तंभ चौराहा, बाबा घाट और फिर आरती स्थल पंचमठ धाम पहुंचेंगे। जहां मां बीहरगंगा की आरती होगी। आयोजन में अगले दिन 11 जनवरी दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक बच्चों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा। इस दौरान सुंदरकांड के प्रदीप शर्मा द्वारा अनुवादित बघेली संस्करण का अतिथियों द्वारा विमोचन किया जायेगा। आरती के यजमानों का सम्मान और मां बीहरगंगा आरती के बाद भंडारा महाप्रसाद प्रारंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *