Rameshwaram Blast Case: बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर 1 बजे ब्लास्ट हुआ. इस धमाके से कैफे के 3 स्टाफ सहित 6 ग्राहक घायल हो गए. पहले बताया गया कि यह ब्लास्ट सिलेंडर फटने से हुआ, मगर जब NIA की टीम जाँच करने पहुंची तो माजरा कुछ और ही निकला।
रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट जिस जगह पर हुआ वो सिटिंग एरिया है. सिलेंडर किचन में रखा जाता है और किचन में कोई धमाका नहीं हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान कैफे से एक जला हुआ बैग और एक बैटरी मिली है. ऐसे में इसे बम ब्लास्ट का मामला बताया जा रहा है. मौके पर कुछ लोगों के ID कार्ड भी बरामद हुए हैं जिन्हे शिनाख्त के लिए भेज दिया गया है.
IED ब्लास्ट हुआ?
इस घटना पर CM सिद्धारमैया का बयान सामने आया. उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक लो इंटेंसिटी IED ब्लास्ट था. एक शख्स कैफे में आया और बैग छोड़कर चला गया. जिसके बाद यह विस्फोट हुआ.
इस घटना के बाद राज्य के गृहमंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा कि- सिटिंग एरिया में सिलेंडर नहीं था, ये धमाका सिटिंग एरिया में हुआ है जहां ग्राहक बैठे थे.
इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने कहा कि यह एक रहस्य्मयी घटना है. तो तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यह बम विस्फोट का मामला है.
रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट कैसे हुआ?
कैफे के गार्ड ने बताया कि वे धमाके के वक़्त बाहर खड़ा था. अचानक से एक तेज आवाज आई. धमाके से कई ग्राहक घायल हो गए. लेकिन ये मालूम नहीं कि धमाका कैसे हुआ. बता दें कि घटना की सुचना के बाद बम स्क्वाड और फॉरेंसिक सहित NIA की टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन में जांच शुरू की गई.
भाजपा सांसद ने विस्फोट को रहस्यमयी बताया
बेंगलुरु सेंट्रल से भाजपा सांसद पीसी मोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि रामेश्वरम कैफे में रहस्यमयी विस्फोट के बारे में सुनकर चिंतित हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।
तेजस्वी सूर्या बोले- बम विस्फोट का मामला, CM जवाब दें
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि रामेश्वरम कैफे के फाउंडर नागराज से उनके कैफे में हुए विस्फोट के बारे में बात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि विस्फोट एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ है। सूर्या ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से बम विस्फोट का मामला दिख रहा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मामले में जवाब दें।