Site icon SHABD SANCHI

Kolkata Murder Case : रामदास आठवले बोले आरोपियों को मिले सजा ए मौत -फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाएं केस।

Kolkata Murder Case : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को ऐसे अपराधों से निपटने के लिए कड़े कानूनों की जरूरत पर बल दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने यह भी कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों के आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री चर्चा सत्र में भाग लेने पहुंचे थे। Kolkata Murder Case

केंद्रीय मंत्री कोलकाता राजभवन में जन आरोग्य पर आयोजित चर्चा सत्र में भाग लेने आए थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर की मौत एक दर्दनाक घटना है। फिलहाल सीबीआई घटना की जांच कर रही है। दोषी या दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ भी आरोप सामने आए हैं, जहां इस महीने की शुरुआत में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक कृत्य में शामिल सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए।

सजा का समय छह महीने से एक साल होना चाहिए।

अठावले ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में इस तरह के जघन्य अपराध अक्सर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र के बदलापुर में दो किंडरगार्टन छात्राओं के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया। उन्होंने कहा कि इन जघन्य घटनाओं से निपटने के लिए सख्त कानूनों की जरूरत है और आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना चाहिए। सजा छह महीने से एक साल तक होनी चाहिए।

Read Also : Maharashtra News: पालघर में एक घर से बरामद हुए 3 कंकाल , क्षेत्र में फैली सनसनी ।

Exit mobile version