Ramcharan and Upasana Konidela Expecting Twins: रामचरण का दिवाली सेलिब्रेशन हुआ डबल,एक बार फिर बनने वाले हैं पापा

Ramcharan and Upasana Konidela Expecting Twins

Ramcharan and Upasana Konidela Expecting Twins: दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रामचरण की दिवाली डबल धमाका लेकर आई है । एक ओर तो जहां उन्होंने दिवाली को पूरे परिवार संग सेलिब्रेट किया। वहीं इस सेलिब्रेशन को डबल करते हुए उनकी पत्नी उपासना की गोदभराई का फंक्शन भी किया गया। इसके बाद रामचरण ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उपासना और वो दोबारा से माता-पिता बनने वाले हैं।

Ramcharan and Upasana Konidela Expecting Twins
Ramcharan and Upasana Konidela Expecting Twins

रामचरण ने इस घोषणा के साथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा करते हुए गोद भराई के बारे में लिखकर अपने फैंस को अपने घर आने वाले मेहमान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा “This Diwali was all about double the celebration, double the love and double the blessings” मालूम हो कि रामचरण की फैमिली को मेगा फैमिली के नाम से पुकारा जाता है और इस सेलिब्रेशन को पूरी मेगा फैमिली ने ज्वाइन किया।

पूरे परिवार की एकसाथ मौजूदगी ने राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला की दीपावली को और भी खास बना दिया। उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया,जिसमें उनकी गोद भराई (बेबी शॉवर) की तस्वीरों को दिखाया गया है। वीडियो में परिवार के सदस्य,चिरंजीवी,सुरेखा,वरुण तेज, और कई अन्य करीबी रिश्तेदार शामिल हुए।

और पढ़ें: प्रभास के जन्मदिन पर रिलीज होगा उनकी नई फ़िल्म का नाम, पोस्टर ने ढाया कहर

जानिए रामचरण और उपासना की प्रेम कहानी के बारे में , साथ ही फैंस ने क्या क्या कहा

रामचरण और उपासना की प्रेम कहानी पूरी तरह से फिल्मी है। जहां रामचरण की पूरी फैमिली फिल्मों में है, वहीं उपासना की फैमिली का फिल्मों से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। रामचरण की फैमिली में चिरंजीवी और पवन कल्याण जैसे सुपरस्टार हैं, जो जनता की आंखों के तारे हैं। वही उपासना अपोलो हॉस्पिटल की वाइस चेयरपर्सन हैं और उनका परिवार जमीन से जुड़ा हुआ है।

हालांकि शादी से पहले रामचरण ने उपासना को यह विश्वास दिलाया कि उनकी फैमिली भी किसी अन्य फैमिली की तरह ही है और वह लोग भी जमीन से जुड़े हुए लोग हैं। इसके बाद चिरंजीवी ने उपासना के परिवार वालों को शादी के लिए मनाया और तब कहीं जाकर उपासना और रामचरण की शादी हुई। रामचरण और उपासना की जान पहचान उनके कॉलेज के दिनों से चली आ रही थी। दोनों की शादी 2012 में हैदराबाद में एक रंगारंग कार्यक्रम में संपन्न हुई। उसके बाद उपासना जून 2023 में पहली बार मां बनी , और क्लिन कारा के रूप में एक बेटी को जन्म दिया।

सोशल मीडिया पर फैन्स ने दी झोली भर भर के बधाई

जैसे ही उपासना ने अपनी गोदभराई सेलिब्रेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वैसे ही फैंस बधाई देने लगे।
कुछ लोगों ने कहा अब मेगा फैमिली और मेगा हो जाएगी। वहीं कुछ लोगों ने कहा रामचरण का लक उनके साथ है और उन पर खुशियों की बौछार हो रही है। इसके अलावा कई सारे सेलिब्रिटी और राजनेताओं ने भी रामचरण को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *