Site icon SHABD SANCHI

Rambhadracharya Health Update: अब कैसी है रामभद्राचार्य की तबियत?

Rambhadracharya Latest News Update: चित्रकूट तुलसीपीठाधीष्वर श्रीरामभद्राचार्य महाराज की तबियत में सुधार नहीं हो रहा है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से देहरादून के सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया है.

रामभद्राचार्य की तबियत कैसी है: हाथरस में रामकथा सुनाने गए चित्रकूट तुलसीपीठाधीष्वर श्रीरामभद्राचार्य महाराज की शुक्रवार को अचानक से तबियत बिगड़ गई. उन्होंने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से देहरादून के सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स द्वारा चेकअप करने के बाद बताया गया कि उनके सीने में किसी तरह का संक्रमण है. श्रीरामभद्राचार्य की तबियत बिगड़ने पर उनके अनुयाई व्याकुल हैं हर तरफ उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है.

3 फरवरी को श्रीरामभद्राचार्य का अस्पताल से एक वीडियो सामने आया, उनकी आवाज में उन्हें हो रही तकलीफ साफ़ समझ में आती है बावजूद इसके उन्होंने खुद को स्वस्थ बताते हुए कहा कि जल्द कथा की गंगा बहाने के लिए वापस आऊंगा।

श्रीरामभद्राचार्य को क्या हुआ?

बताया गया कि 25 जनवरी को श्रीरामभद्राचार्य, हाथरस में रामकथा कर रहे थे. शुक्रवार को कथा को विश्राम दिया जाना था. इसी बीच श्रीरामभद्राचार्य के सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ तो देहरादून तक के लिए एयरलिफ्ट किया गया.

फ़िलहाल श्रीरामभद्राचार्य का दून के निजी अस्पताल सिनर्जी में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उनका इलाज पल्मनोलाजिस्ट डा. लवकुश चौधरी, कार्डियोलाजिस्ट डा. अमरपाल सिंह गुलाटी सहित अन्य चिकित्सकों की देखरेख में हो रहा है। 

Exit mobile version