Ramayana Teaser Release: इस खास दिन रिलीज होगा रामायण का टीजर

Ramayana Teaser Release: डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नामित मल्होत्रा की फिल्म रामायण (Ramayana Film) का पूरी दुनिया इंतजार कर रही है। इस प्रोजेक्ट को सिर्फ भारत के लोगों के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए बनाया जा रहा है ताकि हर कोई इंडियन फिल्म मेकिंग और भारतीय इतिहास को बिग स्क्रीन में सेलिब्रेट कर सके.

पिछले साल ही मेकर्स ने Ramayana Introduction वीडियो यूट्यूब में शेयर किया था, जिसमे सिर्फ फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी और फिल्म के लीड एक्टर रणबीर सिंह (Ranbir Singh As Ram) और यश को रावण (Yash As Ravan) के किरदार की झलक दिखाई थी. दोनों एक्टर्स के लुक को पूरी तरह रिवील नहीं किया था. लेकिन अब मेकर्स रामायण के अहम किरदारों के लुक्स को रिवील करने वाले हैं.

Ramayana Teaser में फिल्म के अहम किरदारों के लुक्स को पूरी तरह दिखाया जाएगा इसके साथ ही इस फिल्म में अवार्ड विनिंग VFX कंपनी DNEG द्वारा इस फिल्म में दिए गए स्पेशल इफेक्ट्स को एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा इसके अलावा एआर रहमान (AR Rahman) और Hans Zimmer द्वारा दिए गए म्यूजिक को भी लोग सुन सकेंगे। AR Rahman ने इस फिल्म में म्यूसिक के लिए काफी मेहनत की है और इसे सबसे चैलेंजिंग बताया है.

रामायण का टीजर कब रिलीज होगा

Ramayana Teaser Release Date: वैसे मेकर्स ने तो कोई ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि इसी साल मार्च के महीने में मेकर्स फैंस को सरप्राइज़ देने वाले हैं राम नवमी के मौके पर यानी 27 मार्च को फिल्म का टीजर आएगा जिसमे सभी कास्ट के लुक को अनवील किया जाएगा। या लगातार 9 दिनों से हर किरदार का मोशन पोस्टर जारी होगा। इसमें भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर और रावण के पात्र में यश की झलक होगी. 

रामायण फिल्म कब रिलीज होगी

Ramayana Release Date: रामायण के लिए डेट लॉक हो चुकी है, यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर पैन वर्ल्ड रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *