Ramayana 12000 Crore Budget: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर ‘रामायण’ (Ramayana Movie) भारतीय सिनेमा (Most Expensive Movie Of Indian Cinema) में एक इतिहास रचने जा रही है। पहले इसके 4000 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट (Massive Budget) ने सबको हैरान किया था, लेकिन अब प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) ने इस महाकाव्य को और भी विशाल बनाने का ऐलान किया है। ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा (Komal Nahta) ने फरीदून शहरयार के पॉडकास्ट में सनसनीखेज खुलासा किया कि नमित इस प्रोजेक्ट पर 12000 करोड़ रुपये (1.5 Billion USD) तक खर्च करने को तैयार हैं।
यह रकम भारतीय सिनेमा के लिए अभूतपूर्व है और इसे दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों (World’s Most Expensive Films) में शुमार कर सकती है। नमित ने कहा, “मैं बजट की Budget Calculation नहीं कर रहा। मेरा सपना है कि भारत एक ऐसी कहानी बनाए, जो वैश्विक मंच पर गर्व का प्रतीक बने। इसके लिए मैं 4000 करोड़ का तीन गुना (Triple Budget) तक लगाने को तैयार हूं।”
12 हजार करोड़ में बन रही रामायण?
नमित मल्होत्रा, जो प्राइम फोकस स्टूडियोज (Prime Focus Studios) और ऑस्कर विजेता वीएफएक्स कंपनी डीएनईजी (DNEG VFX) के मालिक हैं, ‘रामायण’ को केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत का वैश्विक प्रतीक बनाना चाहते हैं। रामायण फिल्म का 4000 करोड़ रुपये का बजट, भारत की सबसे महंगी फ़िल्में जैसे ‘बाहुबली 2’ (250 करोड़), ‘RRR’ (550 करोड़), और ‘कल्कि 2898 AD’ (600 करोड़) जैसे ब्लॉकबस्टर को पीछे छोड़ चुका था। लेकिन कोमल नाहटा के हवाले से पता चला कि नमित अब इस बजट को तिगुना करने की सोच रहे हैं। इसका कारण है फिल्म को 30 से 50 भाषाओं में रिलीज करने की योजना, जिसमें AI डबिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा। यह तकनीक दर्शकों को हर भाषा में मूल भावनाओं के साथ कहानी सुनाएगी। नमित का कहना है, “यह सिर्फ फिल्म नहीं, भारत की आत्मा को दुनिया तक पहुंचाने का मिशन है।
‘रामायण’ को ‘दंगल’ फेम नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) डायरेक्ट कर रहे हैं। रणबीर कपूर भगवान राम (Lord Rama), साई पल्लवी (Sai Pallavi) माता सीता, और ‘KGF’ स्टार यश (Yash) रावण की भूमिका में हैं। सनी देओल (Sunny Deol) हनुमान, रवि दुबे (Ravi Dubey) लक्ष्मण, काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) मंदोदरी, लारा दत्ता (Lara Dutta) कैकeyi, और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) शूर्पणखा के किरदार निभाएंगे। फिल्म का संगीत हॉलीवुड के दिग्गज हंस जिमर (Hans Zimmer) और भारत के ए.आर. रहमान (AR Rahman) ने तैयार किया है,
डीएनईजी कीWorld-Class VFX और IMAX फॉर्मेट में शूटिंग इसे ‘अवतार’ (Avatar) और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (Avengers: Endgame) जैसे हॉलीवुड मेगा प्रोजेक्ट्स के बराबर लाने की कोशिश है।
दो भागों में आएगी ‘रामायण’
Ramayana Release Date: ‘रामायण’ दो भागों में रिलीज होगी। पहला भाग (Ramayana Part 1) 8 नवंबर 2026 को दीवाली (Diwali 2026) के मौके पर सिनेमाघरों में आएगा, जबकि दूसरा भाग (Ramayana Part 2) दीवाली 2027 में रिलीज होगा। पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है, और इसका पोस्ट-प्रोडक्शन 600 दिनों तक चलेगा। दूसरा भाग अगस्त 2025 से शूट शुरू होगा। पहले भाग में राम-सीता विवाह और सीता हरण तक की कहानी (Storyline) दिखाई जाएगी, जबकि दूसरा भाग रावण वध और राम-सीता मिलन पर केंद्रित होगा।