Site icon SHABD SANCHI

रामयण के सेट से फिर लीक हुई तस्वीरें, साई पल्लवी की तस्वीरें वायरल

Ramayan-min

Ramayan-min

नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ के सेट की तसवीरें सामने आई हैं. फिल्म के सेट पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को भगवान राम के किरदार में देखा गया है, वहीं माता सीता के रोल में साई पल्लवी (Sai Pallavi) नजर आईं. इस फिल्म को मुंबई में शूट किया जा रहा है. जहां अयोध्या का बहुत बड़ा सेट बनाया गया है.

पहले भी एक्टर्स के लुक लीक हुए

फिल्म को लेकर फैंस के मन में काफी उत्साह है. सेट से जुडी तसवीरें और एक्टर्स के लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इससे पहले लारा दत्ता,अरुण गोविल और शीबा चड्ढा जैसे एक्टर्स की भी फुल कॉस्ट्यूम में फोटो वायरल हुई थी. तस्वीरों में टीवी के राम कहलाने वाले एक्टर अरुण गोविल को राजा दशरथ के रूप में देखा गया. वहीं एक्टर्स लारा दत्ता कैकयी के लूक में दिखीं थीं.

अब सेट पर नो फोन पॉलिसी

‘रामायण’ के सेट से लारा दत्ता, अरुण गोविल और शीबा चड्ढा की फोटो लीक होने के बाद कड़ा एक्शन लिए जाने की खबर सामने आई थी. फिल्म के सेट से वीडियो और फोटो सामने आने से डायरेक्टर नितेश तिवारी काफी खफा थे. ऐसे में उन्होंने सीट पर किसी भी तरह की फोटो या वीडियो या सेट से जुड़ी कोई भी तस्वीर या एक्टर्स के लुक को लीक होने से बचाया जा सके.

उधर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपने रोल के लिए तगड़ी मेहनत कर रहे हैं. अरुण गोविल ने Bollywood Spy को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में रणबीर की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा,

जहां तक रणबीर का सवाल है, वो एक अच्छे अवार्ड विनिंग एक्टर हैं. जितना जानता हूं मई उनके बारे में, बहुत मेहनत से काम करते हैं. वो मूल रूप से बहुत संस्कारी बच्चे हैं. उनके अंदर नैतिकता,संस्कार,संस्कृति है. वो संस्कार और परंपराओं का पालन करने वालों में से हैं. मुझे इस बात पर पूरा यकीन है कि वो अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

इस फिल्म का बजट करीब 500 से 600 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ये फिल्म तीन पार्ट्स में रिलीज़ होगी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्म के पहले हिस्से की कहानी सीता हरण तक की ही होगी। वहीं फिल्म के तीसरे पार्ट में राम और रावण के बीच युद्व दिखाया गया.

Exit mobile version