Ram Temple Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। उस दिन नेपाल के जनकपुर से भी त्योहार की तरह उत्सव मनाया जाएगा। यहां जानकी मंदिर में सवा लाख दीए जलाए जाएंगे। इसके अलावा वहां से तीन हजार से अधिक उपहार अयोध्या भेजे गए हैं।
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है. इसे देखते हुए पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसी तरह नेपाल के जनकपुर में भी राम मंदिर को लेकर लोग बहुत खुश हैं. इस दिन जनकपुर के जानकी मंदिर में सवा लाख दीए जलाए जाएंगे। माता सीता के मायके से अयोध्या के लिए तीन हजार से ज्यादा उपहार भी भेजे गए हैं.
नेपाल के जनकपुर को माता सीता का जन्म स्थान माना जाता है. राम मंदिर अभिषेक के पहले वहां भी कई तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव मनाने के लिए तैयारी हो रही है. माता सीता जनकपुर के राजा जनक की बेटी थीं. यह जगह काठमांडू से 220 किलोमीटर दूर और अयोध्या से करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित है.
नेपाल के पूर्व पीएम बिमलेंद्र निधि ने 13 जनवरी को कहा कि हमारी बेटी, माता जानकी का विवाह भगवान श्रीराम से हुआ था. हम बहुत उत्साहित और गौरवान्वित हैं कि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने कहा कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में अपना फैसला सुनाया था इसकी वजह से जनकपुर के लोग बहुत खुश थे.
बेटी-रोटी का रिश्ता है हमारा
पूर्व पीएम निधि ने कहा कि भारत और नेपाल का रोटी-बेटी का संबंध है, लेकिन यह बात चीन के लिए लागू नहीं होती है. जनकपुर के विधायक राम आशीष ने कहा कि इस अवसर पर उनके शहर के प्रत्येक राम और सीता मंदिर में धार्मिक सभाएं होंगी।
सवा लाख दीए जलाए जाएंगे
विधायक ने कहा कि रामायण पर आधारित कई स्टेज शो होंगे और लोगों ने 22 जनवरी को जानकी मंदिर में 1,25,000 दीपक जलाने की योजना बनाई गई है. इसके साथ ही भगवान राम और सीता की आरती का आयोजन भी किया जाएगा। नेपाल की पहाड़ियों और मैदानों के बीच स्थित तराई क्षेत्र मधेश में भी उत्सव की योजना बनाई गई है.