Site icon SHABD SANCHI

‘सभी को राम-राम’ विधायक दाल की बैठक से पहले CM शिवराज के ट्वीट के क्या मायने निकाले जा रहे?

Next Madhya Pradesh CM

Next Madhya Pradesh CM

Next Madhya Pradesh CM: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत को 8 दिन हो गए. लेकिन प्रदेश को अभी तक नया मुखिया नहीं मिल पाया है. इसी को लेकर कल यानि सोमवार को नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक राजधानी भोपाल में आयोजित की गई है. इससे ठीक पहले शिवराज सिंह चौहान के एक पोस्ट ने राजनितिक सरगर्मी बढ़ा दी है.

MP Next CM: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत मिले पूरे 8 दिन का समय हो गया है, लेकिन प्रदेश को उसका नया मुखिया अभी तक नहीं मिला है. इसी को लेकर कल यानि सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक राजधानी भोपाल में आयोजित की गई है. इस बैठक से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक पोस्ट ने राजनितिक गलियारों की हलचल बढ़ा दी है. सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘सभी को राम-राम’इस पोस्ट के साथ ही सीएम ने एक अपनी तस्वीर भी शेयर की जिश्में वो हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं.

MP New CM Name: सीएम शिवराज की इस पोस्ट ने मध्य प्रदेश में फिर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये पोस्ट और शिवराज सिंह का ये अंदाज उनके एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने की ओर इशारा कर रहा है. और वो एक बार फिर से प्रदेश की कमान संभाल सकते हैं. दरअसल ‘राम राम’ का इस्तेमाल अभिवादन के साथ साथ विदाई संदेश के लिए भी किया जाता है. यही कारण है कि विपक्ष के साथ ही आमजन भी उनकी विदाई की अटकलें लगा रहे हैं. इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.

वायरल पोस्ट पर वीडी शर्मा ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पोस्ट के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सामने आए और कहा कि यह देश राम का है, और 22 जनवरी को अयोध्या में राम लाला विराजमान हो रहे हैं. सनातन धर्म की परम्परा है कि लोग सुबह-सुबह आज भी राम-राम बोलते हैं. ये सब नेचुरल है. राम हमारी विरासत हैं. ये लोग फालतू में बयानबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा इनके पास कोई काम बचा भी नहीं है. यही कारण है कि अब ऊल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं.

लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चुने गए पर्यवेक्षक

मध्यप्रदेश बीजेपी के नेताओं का तीनों ऑब्जर्वर से अधिक संपर्क नहीं है. हालांकि हरियाणा के CM मनोहरलाल खट्‌टर से मध्यप्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेताओं से नजदीकी मित्रता है. लेकिन सभी ऑब्जर्वर को विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करनी होगी. सीएम पद को लेकर सरगर्मी तेज है. मध्यप्रदेश में सीएम पद के चेहरे के लिए शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, वीडी शर्मा सहित कई अन्य नेता भी CM उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हैं.

Exit mobile version