RAM NAVAMI PROCESSION: बंगाल में राम के भरोसे श्री राम की यात्रा?

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा है कि राज्य भर में आयोजित रामनवमी रैलियों (Ram Navami Procession) में करीब 1.5 करोड़ हिंदू हिस्सा लेंगे

रामनवमी जुलूस (Ram Navami Procession) को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई है। विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों ने घोषणा की है कि रामनवमी पर पूरे राज्य में 2,000 से ज्यादा रैलियां, 200 झांकियां और श्री राम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

हिंदुओं से घर के बाहर निकलने की अपील

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि 6 अप्रैल को राज्य भर में आयोजित रामनवमी रैलियों (Ram Navami Procession) में करीब 1.5 करोड़ हिंदू हिस्सा लेंगे। उन्होंने हिंदुओं से रामनवमी पर घर से बाहर निकलने की अपील की। अब यह विवाद जादवपुर विश्वविद्यालय तक पहुंच गया है। विश्वविद्यालय के छात्रों ने रामनवमी मनाने का ऐलान किया है। सीएम ममता बनर्जी ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। रामनवमी से पहले मालदा जिले के मोथाबारी में तनाव है। बंगाल पुलिस ने विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को मोथाबारी में रैली करने की इजाजत नहीं दी है।

Ram Navami Procession की मिली है सशर्त मंजूरी

कोलकाता पुलिस ने हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना को 6 अप्रैल को प्रस्तावित मार्ग पर रामनवमी शोभा यात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि पिछले साल 17 अप्रैल को जुलूस के दौरान हाईकोर्ट के नियमों का उल्लंघन किया गया था। शर्त यह थी कि जुलूस में 200 से कम लोग शामिल हों, जबकि रैली में चार से पांच हजार लोग शामिल हुए थे। 28 मार्च को जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने आवेदन कर रामनवमी मनाने की अनुमति मांगी थी। 3 अप्रैल को कुलपति कार्यालय में हुई बैठक में छात्रों की मांग खारिज कर दी गई। इसके बाद छात्र रामनवमी मनाने पर अड़ गए। रामनवमी समारोह के आयोजकों का कहना है कि जब विश्वविद्यालय में ईद का त्योहार मनाया जाता है और इफ्तार की दावत दी जाती है, तो रामनवमी का त्योहार क्यों नहीं मनाया जा सकता?

Ram Navami Procession को लेकर विहिप की तैयारी

विश्व हिंदू परिषद ने रामनवमी (Ram Navami Procession) पर पूरे राज्य में दो हजार से अधिक रैलियां, 200 झांकियां और पांच हजार स्थानों पर श्री राम महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की है। विहिप के दक्षिण बंगाल सचिव चंद्रनाथ दास ने कहा कि हम पहले से भी अधिक धूमधाम से रामनवमी मनाएंगे और श्री राम महोत्सव का भी आयोजन करेंगे। पुलिस से बातचीत चल रही है, लेकिन हमें लगता है कि वे हमें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे पाएंगे। अगर हम पर हमला हुआ तो हम जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *