Ram Charan के घर खुशियों की दोगुनी बहार! पत्नी Upasana Konidela ने शेयर किया प्रेग्नेंसी वीडियो, बोलीं- “दोगुनी खुशियां”

Ram Charan's wife Upasana Konidela shared a pregnancy video.

Ram Charan’s Wife Upasana Konidela Second Pregnancy Good News: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) के फैंस के लिए एक धमाकेदार खबर है। उनके घर में फिर से किलकारी गूंजने वाली है! उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर कर दूसरी प्रेग्नेंसी (Second Pregnancy) की गुड न्यूज दी है। वीडियो में उपासना (Upasana) का प्रेग्नन्सी ग्लो नज़र आ रहा हैं, और पूरा परिवार उनकी खुशी में शरीक होता दिख रहा है।

उपासना का इमोशनल पोस्ट – परिवार के आशीर्वाद के साथ नन्हे मेहमान का स्वागत

वीडियो की शुरुआत राम चरण (Ram Charan) के घर के भव्य दृश्यों से होती है, जहां चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने राम लला (Ram Lala) की मूर्ति स्थापित की है – जो अयोध्या राम मंदिर से प्रेरित लग रही है। सभी सदस्य पूजा-अर्चना करते नजर आते हैं। फिर कैमरा उपासना (Upasana) पर शिफ्ट होता है, जो खुशी से चमकते चेहरे के साथ खड़ी हैं। राम चरण (Ram Charan) उनकी ओर प्यार भरी नजरों से देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं। वीडियो के अंत में छोटे-छोटे पैरों की छाप के साथ लिखा है – “नई शुरुआत का जश्न!” जो साफ बता रहा है कि घर में एक नया सदस्य आने वाला है।

उपासना ने लिखा – “इस दिवाली का मतलब दोगुना उत्सव, दोगुना प्यार और दोगुना आशीर्वाद

यह खबर राम चरण (Ram Charan) और उपासना (Upasana) के लिए बेहद स्पेशल है। कपल की 2012 में शादी हुई थी, और 11 साल बाद 2023 में उनकी बेटी क्लिन कारा (Klin Kaara) का जन्म हुआ। अभी तक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया गया है, लेकिन उपासना (Upasana) अक्सर उसकी क्यूट झलकियां शेयर करती रहती हैं। अब क्लिन कारा (Klin Kaara) को एक छोटा भाई या बहन मिलने वाली है, जिससे घर की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी। फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद जूनियर राम चरण (Junior Ram Charan) का आगमन हो.

फैंस का रिएक्शन दी ढेरों बधाइयाँ

फंस ने भी राम चरण और उन की पत्नी को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कमेंट्स किये जिसमे एक यूजर ने लिखा “कॉन्ग्रेट्स राम चरण सर! घर में जूनियर सुपरस्टार आने वाला है।” “बेबी की हेल्थी ग्रोथ की दुआएं!
इस खुशी के मौके पर चिरंजीवी फैमिली (Chiranjeevi Family) ने घर को और भी दिव्य बना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *