Site icon SHABD SANCHI

Ram Charan फिर Sukumar संग? क्या फिर से करेगे, मास फिल्म

Rangasthalam’ जैसा मास एंटरटेनर? Ram Charan Sukumar film को लेकर तेज हुई चर्चा

Rangasthalam’ जैसा मास एंटरटेनर? Ram Charan Sukumar film को लेकर तेज हुई चर्चा

साउथ सिनेमा में इन दिनों Ram Charan Sukumar film को लेकर हलचल काफी तेज हो गई है रिपोर्ट के अनुसार ‘Peddi’ की शूटिंग की बाद रामचरण निर्देशक सुकुमार के साथ दोबारा काम करने के लिए तैयार है। इंडस्ट्री में या चर्चा भी हो गई है कि यह फिल्म ‘Rangasthalam’ जैसी मास अपील वाली फिल्म हो सकती हालांकि अभी तक ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है।

Ram Charan Sukumar film में क्या फिर दिखेगा ‘Rangasthalam’ वाला जादू?

टॉलीवुड सर्कल में यह खबर तेजी से फैलती दिख रही है कि रामचरण और सुकुमार की जोड़ी एक बार फिर सामने आ सकती है। साल 2018 में आई फिल्म रंगास्थलम ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी और इस जोड़ी को भी एक अलग पहचान दी थी अब जब रामचरण सुकुमार फिल्म की चर्चा फिर से हो रही है तो स्वाभाविक रूप से फैंस इस तरह की ग्रामीण और दमदार कहानी कीउम्मीद कर रहे है। आल्हा की अभी तक फिल्म के जोनर और कहानी, टाइटल आदि को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है यह जानकारी इंडस्ट्री के कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पर ही आधारित है।

ये भी पढ़ें : SS Rajamouli की ‘Varanasi’ release date तय, जाने फिल्म के बारे में..

Peddi के बाद शुरू हो सकता है नया प्रोजेक्ट

राम चरण फिलहाल निर्देशक बुची बाबू सना के ‘Peddi’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है या एक पैन इंडिया ग्रामीण भारत ड्रामा फिल्म बताई जा रही है जिसका रिलीज मार्च 2026 में होने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि‘Peddi’का काम पूरा होने के बाद ही रामचरण सुकुमार फिल्म पर काम करना शुरू होगा। प्रोडक्शन से जुड़े कुछ खबरों के अनुसार यह नया प्रोजेक्ट 2026 की गर्मियों में फ्लोर पर जा सकता है लेकिन अभी तक इसकी टाइमलाइन की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

सुकुमार के पास दो कहानियां, राम चरण ने चुना ‘मास’ विषय?

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सुकुमार ने रामचरण को दो अलग-अलग कहानी सुना थे एक क्लास और भावनात्मक शैली का जबकि दूसरा पूरी तरह से मांस एंटरटेनमेंट से जुड़ा हुआ कहानी। चर्चा है कि रामचरण ने मास अपील वाले विषय में अपनी ज्यादा रुचि दिखाई है। अगर यह खबर सच है तो रामचरण सुकुमार फिल्म एक बार फिर ग्रामीण बैकड्राप और मजबूत किरदार के साथ-साथ इमोशनल ड्रामा के साथ फैंस के सामने आ सकती है।

Pushpa’ के बाद सुकुमार की बढ़ी मास डायरेक्टर की छवि

फिल्म पुष्पा रिलीज होने की सफलता के बाद सुकुमार की पहचान एक ऐसी सफल निर्देशक के रूप में मजबूत हो गई है जो मास एंटरटेनमेंट और कहानी की गहराई दोनों को संतुलित रख सकते हैं। ऐसे में दर्शकों को ऐसी उम्मीद है कि रामचरण सुकुमार फिल्म में भी यही संतुलन देखने को मिलेगा। सिनेमा के विश्लेषकों का ऐसा मानना है कि यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सुरक्षित और मजबूत साबित हो सकती है।

ये भी पढ़े : Rajamouli की Varanasi को निर्देशित करेंगे Avatar वाले James Cameron?

आधिकारिक घोषणा का इंतजार, फैंस में उत्सुकता

फिलहाल ये पूरा मामला चर्चा और क्यों पर ही आधारित बताया जा रहा है फिल्म से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह से इंडस्ट्री में या खबर फेमस हो रही है उसे या साफ पता चल रहा है कि फैंस और ट्रेड सर्कल में इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुकता है। अब सभी की नजरे इस बात पर टिकी है कि Ram Charan Sukumar film को लेकर निर्माता या निर्देशक की ओर से कब आधिकारिक घोषणा होती है।

Exit mobile version