Ram Charan praises Salman Khan film ‘Sikandar’: सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच दोनों स्टार्स टीवी इंडस्ट्री के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 18 के मंच पर पहुंचे. इस शो में राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी ने न सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन किया बल्कि सलमान खान की एक्शन-थ्रिलर ‘सिकंदर’ की भी तारीफ की. इस फिल्म को लेकर न सिर्फ सलमान खान (Salman Khan) के फैंस उत्साहित हैं बल्कि राम चरण और कियारा आडवाणी जैसी हस्तियों ने भी फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. कियारा और राम चरण (Ram Charan) बिग बॉस के मंच पर फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर बात करते नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े: Anushka Sharma से एक एक्टर को हुआ था प्यार, Ranbir Kapoor ने एक्ट्रेस को लेकर किया खुलासा!
राम चरण-कियारा ने की सलमान की फिल्म की तारीफ:
गौरतलब है कि, अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के मंच पर पहुंचे राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि राम चरण सलमान खान से कहते हैं, ‘सलमान भाई, थोड़ा देर हो गया है आपका सिकंदर भी देखना है हमको’. इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं, ‘जल्द ही आएगा, ईद पर आएगा.’ इस बीच कियारा आडवाणी ‘सिकंदर’ के टीजर की तारीफ करते हुए कहती हैं, ‘हमें टीजर बहुत पसंद आया.’
ये भी पढ़े: ‘Stree 3’ में नजर आएंगे Akshay Kumar, प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने लगाई फाइनल मुहर
इस दिन रिलीज होंगी फिल्में
आपको बता दें, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और एआर मुरुगादास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ में सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फुल एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर 28 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था. राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ की बात करें तो यह 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है.