Game Changer Trailer Release: साउथ स्टार राम चरण पिछले कई महीनों से अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर की वजह से खबरों में हैं, आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गेम चेंजर के ट्रेलर में राम चरण का एक्शन अंदाज देख दर्शक हैरान हैं, चलिए आपको भी राम चरण की गेम चेंजर के ट्रेलर की झलक दिखाते हैं।
राम चरण की गेम चेंजर का ट्रेलर
राम चरण के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर से पहले मेकर्स फिल्म के कुछ गाने रिलीज कर चुके हैं, जिन्हें बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब 2 जनवरी को गेम चेंजर मूवी का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है। गेम चेंजर के ट्रेलर को दर्शकों से बहुत ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, खास तौर पर राम चरण की अदाकारी दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो गई है, बता दें कि राम चरण फिल्म में डबल रोल में नजर आ रहें हैं, उन्होंने नेता और पुलिस आफिसर का किरदार निभाया है।
कब रिलीज होगी राम चरण की गेम चेंजर
राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर के ट्रेलर का दर्शक बड़ी ही उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे, आज ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखते ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता भी चार गुना बढ़ गई है। साल की मच अवेटेड फिल्म का डायरेक्शन एस. शंकर ने किया है और दिल राजू इसके प्रोड्यूसर हैं। गेम चेंजर।10 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है।