Site icon SHABD SANCHI

क्या ‘रामायण’ में शूर्पणखा का रोल करेंगी रकुल प्रीत?

Rakul Preet in Ramayana: नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट आते रहते हैं, जिन्हें जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक भी हैं. इसी बीच नई अपडेट सामने आई है कि इस अपकमिंग मैथोलॉजिकल फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत रावण की बहन शूर्पणखा का किरदार (Rakul Preet Role in Ramayana) निभाते हुए नज़र आ सकती हैं. जिसके लिए रकुल ने लुक टेस्ट भी दिया है. हालांकि, मेकर्स द्वारा इस विषय के बारे में किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है.

रकुल प्रीत इनदिनों अपनी शादी की तैयारियों में काफी बिजी नज़र आ रहीं हैं. आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी शादी की रस्मों के पिक्चर्स भी पोस्ट करते रहती हैं. रकुल प्रीत 21 फरवरी 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ शादी (Rakul Preet Wedding) के बंधन में बंध जाएंगी। शादी के बाद वह अपने इस प्रोजेक्ट में जुट जाएंगी। इनके अलावा फिल्म में एक और नया चेहरा जुड़ गया है. वह हैं लारा दत्ता (Lara Dutta Role in Ramayana), जो फिल्म में माता कैकई का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा फिल्म को लेकर और क्या-क्या उपदटेस आएं हैं और फिल्म में कौन-कौन काम करने वाला है इसके बारे में जानते हैं.

रामायण में सीता का किरदार कौन निभाएगा?

Ramayana Sita Role: दरअसल, हाल ही में खबर आ रही थी कि फिल्म में सीता का किरदार जाह्नवी कपूर निभाने वालीं हैं. वहीं, पहले खबर आई थी कि फिल्म में सीता का किरदार साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी निभाएंगी. हालांकि, बाद में मेकर्स ने इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए जानकारी साझा की कि फिल्म में साई पल्लवी ही सीता का किरदार निभाएंगी और ये साडी खबरें अफ़वाह हैं। उन्होंने कहा कि, ‘हमारी टीम को सीता के रोल के लिए साई पल्लवी और आलिया भट्ट में से एक एक्ट्रेस को सिलेक्ट करना था। जिसमें से हमने साई पल्लवी को फाइनल कर दिया है.’

Also Read: https://shabdsanchi.com/janhvi-kapoor-in-goddess-sita-role/

रामायण में कौन-किसका किरदार निभाएंगे?

Ramayana Star Cast: इस फिल्म में राम का किरदार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रावण का किरदार साउथ सुपरस्टार यश (Yash) निभा रहें हैं. तो वहीं, पिछले कुछ दिनों से हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल (Sunny Deol Upcoming Film) से मेकर्स की बातचीत चल रही थी, जिसपे अब मुहर लग गई है कि सनी देओल ही फिल्म में हनुमान का किरदार निभाएंगे. ये फिल्म अगले साल (Ramayana Release Date) दिवाली में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, फिल्म की ऑफिसियल डेट अभी साझा नहीं की गई है.

तीन पार्ट्स में बनेगी रामायण

इस अपकमिंग फिल्म को मेकर्स तीन पार्ट्स में बनाने वाले हैं, जिसके पहले पार्ट की शूटिंग मार्च 2024 (Ramayana Shooting) से शुरू हो जाएगी. पहले पार्ट की कहानी (Ramayana Story) राम और सीता पर आधारित है. रामायण की शूटिंग श्रीलंका में होगी। यह भी बता दें कि फर्स्ट पार्ट में राम और सीता के रोल पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा जिसकी वजह से रावण बने यश का पपार्ट कम दिखाया जाएगा। इसके बारे में जानकारी मिलते हुए बताया गया है कि

रावण का किरदार निभाने वाले यश जून/जुलाई 2024 में ‘रामायण’ के सेट पर शामिल होंगे और फिल्म के पहले भाग के लिए अपना हिस्सा 15 दिनों में पूरा करेंगे.

फिल्म के लिए रणबीर कपूर DNEG ऑफिस जाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर कपूर फिल्म (Ranbir Kapoor Ramayana) की शूटिंग से पहले LA की वीएफएक्स कंपनी DNEG जाएंगे। जहां सीन्स को प्रीविज्युलाइज़ किया जाएगा. वहीं, रणबीर कपूर को फिल्म से पहले कुछ बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे वह राम के किरदार में और निखर कर आएं.

Exit mobile version