Rakshabandhan special train will run between Rewa and Bhopal: आगामी रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने रीवा और रानी कमलापति भोपाल के बीच एक-एक ट्रिप रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
इस स्पेशल ट्रेन में AC, स्लीपर और जनरल कोच उपलब्ध होंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में यात्रा के दौरान सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर हॉल्ट लेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, रीवा से यह स्पेशल ट्रेन शाम 7 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर चलकर यह ट्रेन उसी दिन रात साढ़े 7 बजे रीवा पहुंचेगी।