Site icon SHABD SANCHI

Rakshabandhan Rakhi Making : घर पर बनाएं भाई के लिए खूबसूरत राखी 

Rakshabandhan Rakhi Making : भाई और बहनों के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। बाजार में अभी से सुंदर राखियों के स्टॉल सज चुके हैं। मगर कई बहनें अपने भाई के लिए खुद राखी बनाना पसंद करती हैं। इससे भाई के प्रति बहन का प्रेम और निष्ठा प्रदर्शित होती है। अगर इस रक्षाबंधन आप भी अपने भाई के लिए अपने हाथ से राखी बनाने की सोच रही हैं तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको अलग-अलग डिज़ाइन की राखी बनाना बता रहें हैं।

भाई के लिए बनाएं डिजाइनर राखी (Rakshabandhan Rakhi Making)

रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम को प्रदर्शित करने का पर्व है। बहनें भाई की कलाई पर रेशमी धागे की बनी राखी बांधती हैं और भाई रक्षा का वचन देते हैं। बाजार में ये सुंदर राखियां काफी महंगी मिलती हैं। अब यही राखी (Rakshabandhan Rakhi Making) अगर घर पर थोड़ी मेहनत कर बनाई जाए तो राखी के पर्व की खुशी दोगुनी हो जाती है। घर पर राखी बनाना बहुत आसान है। आप अपनी पसंद की डिज़ाइन की कोई भी राखी खुद से तैयार कर सकती है। रेशमी धागे से लेकर मोती और स्टोन की राखियां भी आसानी से बन जाती हैं।

रेशम के धागे से बनाएं राखी (Rakhi Making With Silk Thread)

रेशम के धागे की राखी (Rakshabandhan Rakhi Making) काफी सुंदर दिखती है। बाजार में रंग-बिरंगे रेशमी धागे कम दाम में आसानी से मिल जाते हैं। रेशम की राखी बनाने के लिए कुछ मोती या स्टोन और फैब्रिक ग्लू भी खरीद लें। रंगीन रेशमी धागों को अंगूठे और छोटी उंगली के बीच फंसा लें। इसके बाद सभी धागों को मिलाते हुए रक गांठ लगा दें। अब धागे में मोतियों को पिरो दें। जितनी मोतियों का इस्तेमाल करना हो, उसकी आधी मोतियों को पिरोने के बाद बीच में एक स्टोन डाल दें। इसके बाद बची हुई मोतियों को भी धागे में पिरो दें। धागे के दोनों छोरों में अच्छी तरह गांठ बांध दें। आपकी सुंदर राखी तैयार है।

पूजा के कलावे से बनाएं राखी (Rakhi Making With Kalawa Thread)

अगर रेशमी धागा नहीं मिल रहा है तो आप पूजा में इस्तेमाल होने वाले कलावे से भी राखी (Rakshabandhan Rakhi Making) बना सकते हैं। इसे बनाने लिए कलावा,कार्ड बोर्ड और फैब्रिक ग्लू की आवश्यकता पड़ेगी। कार्ड बोर्ड को सिक्के के आकार में गोल काट लें। अब इस गोल कार्ड बोर्ड में ग्लू लगाने के बाद कलावे को चारों तरफ लपेट लें। अब इसके बीच में एक रुद्राक्ष या सुंदर स्टोन चिपका दें। इसके पीछे कलावे की डोरी बनाकर चिपका दें। आपकी सुंदर राखी तैयार है।

गुलाबी रिबन से बनाएं राखी (Rakhi Making With Ribbon)

घर पर रिबन से भी सुंदर राखी बनाई जा सकती है। रिबन से भी अच्छी डिज़ाइन की राखी बनती है। इसे बनाने के लिए रिबन को हाथ के ऊपर-नीचे बुनते हुए लपेटें। इसके बाद रिबन पर एक गांठ लगा दें। अब रिबन को ऊपर से खींचे फिर एक फूल बन जाएगा। इसके बाद पीछे एक कलावा की डोर बनाकर चिपका दें। आप चाहें तो फूल पर एक रुद्राक्ष चिपका दें। इससे राखी काफी सुंदर दिखेगी। बस आपकी राखी तैयार है।

रेशम धागे और कलावे की राखी बनाएं

राखी (Rakhi Making With Ribbon) की एक और डिज़ाइन भी बना सकते हैं। रेशमी धागे को दो उंगलियों की चौढ़ाई में लपेट लें। धागे को 6 फेरा लपेटने के बाद धागे को दोनों सिरे से काट दें। अब लच्छी के जॉइंट सिरे को एक डोरी से बांध दें। इसके बाद धागे की लच्छी को चारों तरफ गोल आकार देते हुए काट दें। फिर कंघे की मदद से सभी धागों को सुलझा लें। अब बीच में एक स्टोन या मोती चिपका दें। इसके पीछे कलावे की डोरी बनाकर चिपका दें। आपकी सुंदर राखी तैयार है।

Also Read : Lose Weight With Flour : वजन घटाने के लिए खाएं इन आटे की रोटियां, तोंद होगी अंदर

Exit mobile version