Site icon SHABD SANCHI

Rakshabandhan Gift Ideas : राखी पर बहन को कैश या चॉकलेट नहीं ये गिफ्ट्स देकर करें खुश 

Rakshabandhan Gift Ideas : रक्षाबंधन भाई और बहन के रिश्ते की खूबसूरती को बयां करने का पर्व है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाईयों पर राखी रूप में रक्षा सूत्र बांधती हैं। भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। इसके साथ ही भाई अपनी बहनों को उपहार भी देते हैं। लंबे समय से भाइयों का बहनों को उपहार देने की परंपरा चली आ रही है। इस बार भी आप अपनी बहन को राखी पर चॉकलेट या पैसे देने की सोच रहें हैं तो सोच बदलें। इसके बजाय बहनों को उपहार में उनकी जरूरत का सामान दें। इससे बहनों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

बहन को दें राखी पर यूजफुल गिफ्ट

इस साल रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस रक्षाबंधन (Rakshabandhan Gift Ideas) पर आप अपनी बहनों को उनकी जरूरत का सामान उपहार में देकर उन्हें सरप्राइज दें। इससे आपकी बहन को उनके जरूरत का सामान उन्हें खरीदना नहीं पड़ेगा और वह आपके प्यार के महत्व को भी समझेंगी। आज इस लेख में हम आपको रक्षाबंधन पर दिए जाने वाले गिफ्ट जे आईडियाज लेकर आए हैं। आप इनमें से किसी भी गिफ्ट का चुनाव कर सकते हैं।

शादीशुदा बहन को दें किचन आईटम

अगर आपकी बहन की शादी हो चुकी है। साथ ही आपकी बहन को कुकिंग का शौक है तो आप उन्हें राखी के उपहार में कोई किचन आईटम दें सकते हैं। यह गिफ्ट आपकी बहन के काम आएगा। जैसे नॉन स्टिक पैन से लेकर सैंडविच मेकर, रियूजेबल स्टोरेज बैग्स, स्लो कुकर, चॉपिंग बोर्ड, वेजिटबेल चॉपर, इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स में कोई भी गिफ्ट दें सकते हैं।

बहन को सुंदर पर्स करें गिफ्ट (Rakshabandhan Gift Ideas)

आपकी बहन कॉलेज या ऑफिस जाती हैं तो आप उन्हें इस रक्षाबंधन पर कोई सुंदर पर्स दें सकते हैं। मगर ध्यान रखें कि ऐसे पर्स का चुनाव करें जो आपकी बहन की पर्सनालिटी को सूट करता हो। मार्केट में हैंड पर्स और शोल्डर पर्स के कई ब्रांड और डिज़ाइन आसानी से मिल जाएंगे। सुंदर पर्स लड़कियों को जल्दी आकर्षित करते हैं। आजकल ट्रेंडी पर्स कैरी करने का फैशन भी है।

Also Read : Rakshabandhan Sweet Recipe : घर पर बनाएं रक्षाबंधन पर भाई के लिए मिठाई

बहन को गिफ्ट करें फैशनेबल ड्रेस

आप चाहो तो बहन को राखी गिफ्ट (Rakshabandhan Gift Ideas) में कोई प्यारी ड्रेस भी दें सकते हैं। कहते हैं कि महिलाओं के पास चाहे जितनी ड्रेस हो पर वह फैशन को रिलेटे करने वाली न्यू ड्रेस को देख कर खुश हो जाती हैं। जैसे मैरिड सिस्टर के लिए सारी, छोटी बहन के लिए जींस-टॉप और सूट को गिफ्ट कर सकते हैं।

राखी गिफ्ट में दें यूज़फुल गैजेट्स (Rakshabandhan Gift Ideas)

अगर आप ज्यादा बजट पर गिफ्ट दें सकते हैं तो इस राखी पर आप बहन को कोई गैजेट्स गिफ्ट करें। मोबाइल, ईयरपॉड, स्मार्ट वॉच, वायरलेस स्पीकर, डेस्क लैंप, वायरलेस चार्जर से लेकर कई ऑप्शन्स हैं, जिन्हें आप राखी गिफ्ट बना सकते हैं। यकीनन ये गिफ्ट आपकी बहन को खुश कर देंगे।

Also Read : Rakshabandhan Rakhi Making : घर पर बनाएं भाई के लिए खूबसूरत राखी

Exit mobile version