Rakhi Sawant With Blue Drum: बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार जया बच्चन काफी लंबे समय से पैपराज़ी कल्चर से नाराज़ चली आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक प्रेस मीट के दौरान पैप्स की बेइज्जती भी कर डाली। और अब पैप्स का सपोर्ट करते हुए सामने आई है एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत। जी हां, राखी सावंत ने हाल ही में सोशल मीडिया को हिला डाला जब वह एक इवेंट में हाथ में नीला ड्रम लेकर पहुंची। पूछे जाने पर कि वह नीला ड्रम क्यों लेकर आई हैं तो राखी सावंत ने खुलकर बताया कि यह नीला ड्रम जया बच्चन के लिए है।
नीले ड्रम की दहशत तो हर कोई जानता है। ऐसे में राखी सावंत ने इवेंट में सबके सामने कह दिया कि इस ड्रम में वह जया बच्चन को बिठाएंगी क्योंकि जया बच्चन ने पैप्स की बेज्जती की है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर जया बच्चन को धमकी दे डाली कि “मेरे पैप्स को कुछ मत बोलना, क्योंकि पैप्स हैं तो हम हैं”। हालांकि राखी सावंत इस प्रकार के मजाक मस्ती के लिए जानी जाती है परंतु उनका यह बयान सच में बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है।
क्या था यह पूरा मुद्दा
बता दे हाल ही में जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में पैपराज़ी कल्चर के बारे में कड़ा रुख अपनाया था। उन्होंने कहा था कि वह मीडिया परिवार से ताल्लुक रखती है वह जर्नलिस्ट का सम्मान करती हैं, परंतु वह पैप्स कल्चर को मानने से इंकार करती हुई नजर आई। उन्होंने कहा कि पैपराज़ी कौन है? कहां से आते हैं? यहां तक की उन्होंने पैप्स के अप्रशिक्षित व्यवहार और गंदे कपड़ों पर भी टिप्पणी कर डाली। हालांकि जया बच्चन के इस बयान पर कई फ्रीलांसर फोटोग्राफर और पैप्स ने बच्चन परिवार के बॉयकॉट की भी बात कही।
और पढ़ें: Aditya Dhar Dhurandhar Craze: धुरंधर का बढ़ रहा है क्रेज, टिकट के दाम दूसरे हफ्ते में हो गए दुगने
पैप्स को लेकर राखी सावंत का सुपर डिफेंस
आये दिन राखी सावंत अपने बोल्ड स्टाइल और अनोखे बयानों की वजह से चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही में राखी सावंत एक इवेंट में दिखाई दीं जिसमें उन्होंने जया बच्चन को मीडिया के सामने ललकारा की ‘पैपराजी के खिलाफ कुछ कहा तो ड्रम में भर दूंगी’। राखी सावंत ने बताया कि वह पैप्स का सम्मान करती है और वह चाहती है कि जया बच्चन भी उनका सम्मान करें। क्योंकि पैप्स कल्चर की वजह से ही बॉलीवुड के एक्टर एक्ट्रेस को नाम और शोहरत मिल रही है।
अब देखना यह होगा कि इस सेलिब्रिटी ईगो के बीच टकराव क्या रूप लेता है? क्या जया बच्चन मीडिया के व्यवहार को लेकर इसी प्रकार बेरुखी बरतती रहेगी या राखी सावंत ने जिस प्रकार उन्हें मज़ाक मस्ती में चुनौती दी है उस पर वह कुछ कहेंगी?
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

