Rakhi Sawant News: बॉलीवुड इंडस्ट्री की राखी सावंत अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चाएं बटोर रहीं हैं, पिछले काफी समय से खबरें हैं कि राखी सावंत किसी पाकिस्तानी से शादी करने जा रहीं हैं, वहीं इन खबरों के बीच राखी सावंत की मुश्किलें बढ़ने वालीं हैं, दरअसल महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समन भेजा है, वो भी रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट के केस में। महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है।
राखी सावंत ने महाराष्ट्र साइबर सेल से लिया पंगा
महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को 27 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है, दरअसल राखी को रणवीर अल्लाहबादिया के केस में ही बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। बता दें कि राखी सावंत भी समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंटे के एक एपिसोड में नजर आईं थीं, राखी सावंत वाला एपिसोड भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हुआ था, अब इसी मामले में पूछताछ के लिए ही महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी को बुलाया है।
वहीं अब राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर कर महाराष्ट्र साइबर सेल पर निशाना साधा है। वीडियो में राखी सावंत कह रहीं हैं, “समन भेजने का कोई मतलब नहीं है, आप मुझे वीडियो कॉल करो, मैं आपके सारे सवाल के जवाब देने के लिए तैयार हूं कि मैं एक आर्टिस्ट हूं, मुझे पैसे देकर एक इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, मैंने इंटरव्यू किया है बस। मैंने तो किसी को गालियां भी नहीं दी हैं तो मुझे समन भेजने का मतलब क्या है। जो रेप केसेस 5-5 साल की और 90-90 साल की औरतों का पेंडिंग है, उसे पहले सॉल्व करिए। मैं तो फुकरी हूं, मैं भिखारन हूं, मेरे पास एक रुपया भी नहीं है जो मैं आपको दे सकूं। क्या करोगे मुझे बुलाकर, अरे रोज लड़कियों के रेप हो रहें हैं, तरस खाओ, उनके क्रिमिनल को सजा दो। उन रेपिस्ट को सजा दो, हमने तो कोई गुनाह नहीं किया।”