12 Members Elected Unopposed In Rajya Sabha: राज्यसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA ने बहुमत का आकड़ा छू लिया है। 9 राज्यों की 12 सीटो पर उपचुनाव में सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए है। बीजेपी ने 9 सीटो पर तो NDA ने 11 और कांग्रेस ने 1 सीट पर कब्ज़ा किया। NCP (अजीत पवार ) का एक , राष्ट्रीय लोक मोर्चा ( उपेंद्र कुशवाहा ) का एक और कांग्रेस का एक सदस्य निर्वाचित हुआ है। इसी के साथ अब भाजपा एक बार फिर राज्यसभा में मजबूत स्थति में आ गई है। अब BJP को अहम् बिल पारित कराने में दूसरी पार्टियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
आपको बता दे कि NDA ने पहली बार राज्यसभा में बहुमत हासिल किया है। 245 सीटो वाली राज्यसभा में अभी आठ सीटें और खाली है। इसमें चार जम्मू कश्मीर और चार मनोनीत सदस्यों से भरी जानी है। फिलहाल सदन में सदस्य संख्या 273 है। गौरतलब है कि सदन में बहुमत का आकड़ा 119 है। फिलहाल NDA के राज्यसभा में 112 सदस्य है। छह मनोनीत सदस्यों और एक निर्दलीय सदस्य के समर्थन के साथ यह आकड़ा 119 तक पहुंच गया है।
इसी के साथ बीजेपी के सदस्यों की संख्या 96 हो गई है। वहीं , कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढ़कर अब 27 हो गई है, उसके सहयोगियों के पास 58 और सदस्य है। जिससे विपक्षी गठबंधन की संख्या 85 हो गई है।
उच्च सदन में मजबूत हुई बीजेपी
राज्य सभा में बहुमत पाने के लिए बीजेपी लगभग एक दशक से संघर्ष कर रही है ताकि उसे उच्च सदन में बड़े बिल पारित कराने में दूसरी पार्टियों का सहारा न लेना पड़े। दरअसल पिछले कुछ सालों में सदन में विपक्षी दलों का बोल बाला था। अक्सर भारतीय जनता पार्टी बड़े बिलों को सदन में पारित करने में विफल रहती क्योंकि विपक्षी दल इसे रोक देते।
सरकार ने कई विधेयकों को नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी और वाईएस जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस की मदद से पारित करवाया है. हालांकि, अब राजनीतिक हालात बदल चुके है। ओडिशा में बीजेडी और आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी सत्ता से बाहर हो गई है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी और एनडीए की सरकार है. ऐसे में दोनों ही दलों के सदन में समर्थन को लेकर संशय बना हुआ हैं।
राज्यसभा में बीजेपी के सहयोगी दल
राज्यसभा में बीजेपी के सहयोगियों में अन्नाद्रमुक, जद(यू), जद (एस), आरपीआई(ए), शिवसेना, राकांपा, रालोद, एनपीपी, पीएमके, तमिल मनीला कांग्रेस, यूपीपीएल शामिल है।