Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा की 15 सीटों पर आज सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. 3 राज्यों उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हो रहा है. शाम पांच बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। रात तक नतीजे आने की उम्मीद है.
उधर, वोटिंग के दौरान यूपी में सपा के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नामांकन के आखिरी दिन (21 फरवरी) भाजपा ने उत्तर प्रदेश से 8वां प्रत्याशी संजय सिंह को उतार दिया था. इससे सपा का गणित बिगड़ सकता है.
उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमांचल प्रदेश की सीट पर चुनाव हैं. तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग की आशंका है. वजह है- 15 सीटों पर 18 कैंडिडेट मैदान में है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों पर सस्पेंस है. 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खली हैं. जिनमें से 12 राज्यों की 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सक्खू ने भी विधानसभा में वोट डाला। उन्होंने कहा कि हमारे सभी विधायकों ने वोट दिया है. हमें विश्वास है कि सभी विधायकों ने पार्टी की विचारधारा को ध्यान में रख कर वोट दिया है. मैं तभी कुछ कह पाऊंगा जब नतीजे सामने आ जाएंगे।
वहीं दोपहर बाद खबर आ रही है कि यूपी में सपा के 7 विधायकों ने NDA को वोट दिया है. ये विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडे, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य हैं. हिमांचल में 10 कांग्रेस MLA के भाजपा में पला बदलने की बात कही जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कर्नाटक में भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दिया। भाजपा के चीफ व्हिप डोड्डनगौड़ा जी पाटिल ने ये जानकारी दी. डोड्डनगौड़ा ने ये भी कहा कि सोमशेखर पर कार्रवाई होगी।
हिमांचल के मंत्री बोले- वोटिंग को लेकर मेरी बात क्लियर, बाकी का पता नहीं
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर हिमांचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा- जहां तक मेरी बात है, मेरा कॉन्शस क्लियर, बाकी का पता नहीं। मैंने पार्टी की विचारधारा के साथ ही वोट किया है.
कुकुरमुत्ते हर पार्टी में हो सकते हैं-सपा नेता रामगोपाल यादव
क्रॉस वोटिंग को लेकर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा- जैसे बरसात के मौसम में कुकुरमुत्ते उग आते हैं, फिर खत्म हो जाते हैं, ऐसे कुकुरमुत्ते हर पार्टी में होते हैं। बीजेपी में भी हैं। पहचान में गड़बड़ी किसी से भी हो सकती है। हमारे जिन उम्मीदवारों को जीतना है, वे जीत रहे हैं। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को 102 वोट मिल चुके हैं। चुनाव में तो यही होता है। चुनाव के बाद जनता डिसाइड कर लेती है कि किसे रहना है और किसे नहीं।