Site icon SHABD SANCHI

Rajya Sabha Abhishek Manu Singhavi : नोटों की गड्डी पर सिंघवी बोले- ‘एक 500 रुपये की नोट लेकर संसद जाता हूं’, राजनीतिक मुद्दा बना रहें

Rajya Sabha Abhishek Manu Singhavi : आज शुक्रवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डी मिलने पर काफी हंगामा हुआ। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं अब सिंघवी ने अपने ऊपर लग रहें आरोपों पर सफाई दी है। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। वह जब संसद जाते हैं तो केवल एक पांच सौ की नोट लेकर जाते हैं। उनकी सीट पर मिली नोटों की गड्डी उनकी नहीं है। 

संघवी की सीट के नीचे मिली थी नोटों की गड्डी | Abhishek Manu Singhvi 

दरअसल, राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को जानकारी दी कि सीट नंबर 222 के नीचे नोटों की गड्डी मिली है। यह सीट तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट है। ऐसे में कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे मिली नोटों की गड्डी मिलने की वजह से कांग्रेस सदस्यों के साथ भाजपा सदस्यों ने भी जोरदार हंगामा किया गया। भाजपा ने आरोप सिंघवी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है। जिसपर सिंघवी ने आज शाम को सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है। 

‘मैं सदन में 500 की एक नोट लाता हूँ’ – सिंघवी | Rajya Sabha Abhishek Manu Singhavi

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने उनके ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने मामले पर सफाई देते हुए इसे उनके खिलाफ साजिश बताया है। अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि गुरुवार को वह सदन में केवल तीन दिन के लिए ही मौजूद थे। उन्होंने कहा, “मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा और 1 बजे भोजनवकास के लिए कैंटीन में अयोध्य के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ बैठा और फिर कोर्ट चला गया।” उन्होंने आगे कहा, “पहली बार ऐसा सुनने में आया, मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो एक 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं।”

‘मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा’ – सिंघवी | abhishek manu singhvi cash recovery

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “यह बेहद हास्यास्पद है कि ऐसे मुद्दों का राजनीतिकरण किया जा रहा है। सांसदों की सीटों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।” 

‘यह सत्ता पक्ष की साजिश है’ – कांग्रेस | Parliament Session 

इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि भाजपा जानबूझकर संभल और किसान आंदोलन जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए सदन को भटका रही है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने राज्य सभा में संभल हिंसा में हुई गड़बड़ी को लेकर सत्ता पक्ष के खिलाफ आवाज उठाई है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “यह सत्ता पक्ष की साजिश है। इस तरह की घटनाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।” 

Also Read : Ind vs Aus 2nd Test Scorecard : india vs australia के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने दिया 180 रनों का लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर – 85/1, आज का मैच खत्म

Exit mobile version