Site icon SHABD SANCHI

राजपूत लेडीज़ क्लब रीवा की मासिक बैठक में वीरांगनाओं का किया सम्मान

Rajput Ladies Club honored the brave women

Rajput Ladies Club honored the brave women

Rajput Ladies Club honored the brave women: राजपूत लेडीज़ क्लब रीवा ने अपनी मासिक बैठक का आयोजन होटल सेलीब्रेशन में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया। इस विशेष अवसर को और भी गौरवपूर्ण बना दिया दो वीरांगनाओं की कर्तव्य निष्ठा और देश प्रेम के प्रति अपना जीवन समर्पित करने वाली,ऑपरेशन सिन्दूर की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी की ने।

क्लब की सभी सदस्याओं ने इन बहादुर बेटियों के प्रति अपनी निष्ठा व श्रद्धा उजागर करने एक पोस्टर के समक्ष सिंदूर का तिलक लगाकर व पुष्पमालाओं अर्पित कर उनकी शान में सम्मान-पत्रों को पढ़कर उनका अभिनंदन किया। देश सेवा और नारी शक्ति की मिसाल बन चुकीं इन दोनों वीरांगनाओं का सम्मान कर क्लब की महिलाओं ने न केवल गौरव महसूस किया बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का संदेश भी दिया। कार्यक्रम का वातावरण गर्व, सम्मान और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा। इस अवसर पर राजपूत लेडीज क्लब की समस्त पदाधिकारी व सदस्य जिनमें अर्चना सिंह,सुधा सिंह,अमिता सिंह,रेनू सिंह,सोनल सिंह,अंजू सिंह,सपना सिंह,मेनका सिंह,मनोग्या सिंह,अंजना सिंह,वंदना सिंह,किरण सिंह,अनुपमा सिंह,प्रगति सिंह,अंजना सिंह, चुरहट उपस्थित रही।

Exit mobile version