राजपूत लेडीज़ एसोसिएशन का सावन उत्सव सम्पन्न-Rajput Ladies Association’s Sawan Festival Concludes Successfully

Rajput Ladies Association’s Sawan Festival Concludes Successfully – राजपूत लेडीज एसोसिएशन द्वारा सावन उत्सव का आयोजन किया गया। यह रंगारंग आयोजन रीवा (म.प्र.) के शार्क-इन रिसॉर्ट में दोपहर तीन बजे से आयोजित किया गया जिसमें रीवा शहर की सभ्रांत क्षत्राणियों ने शिरक़त की। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं व सुंदर-मनोहारी गीत – संगीत न नृत्य प्रस्तुतियां एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम  के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी को शपथ भीदिलाई गई । इस अवसर पर फाउंडर मेंबर सुश्री अर्चना सिंह,मीना सिंह,अनीता सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहीं जबकि अध्यक्ष अनुपमा सिंह,उपाध्यक्ष नीतू सिंह,विभा सिंह, संरक्षक अंजना सिंह ,आभा सिंह , रेनू सिंह,संयोजक प्रतिभा सिंह ,सीता सिंह,शशि परमार ,मीनू सिंह,रेनू सिंह आदि की उपस्थित भी विशेष रही। आयोजन में समूह की वरिष्ठ सदस्य अर्चना सिंह ने आज भी नारी उत्थान की आवश्यकता पर ओजपूर्ण उद्बोधन दिया। इस अवसर पर मनोहारी खेल भी खेले गए जिसमें दिलचस्पी लेते हुए महिलाओं ने तक़रीबन सभी प्रतियोगिताओं में राजपूतानियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर एक प्रतिभावान परन्तु आर्थिक रूप से अति कमज़ोर परिवार की बेटी को राजपूत लेडीज एशोसियेशनक्लब की तरफ से सिलाईमशीन भेंट की गई । उपस्थित असोसिएशन की महिलाओं व नवनिर्वाचित सदस्यों ने आयोजन को गरिमापूर्ण रंगारंग कार्यक्रम बताया और समाज के हाशिए पर स्थित व्यक्ति तक यथासंभव सेवा और सहायता पहुंचाने के संकल्प के साथ आयोजन का समापन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *