Rajnath Singh Speech: दिल्ली में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा सभ्यता के हिसाब से सिंध भारत का हिस्सा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में सिंध के भारत से जुड़ाव पर भाषण देते हुए

Rajnath Singh Speech : दिल्ली में एक इवेंट में बोलते हुए डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि सिंध आज भले ही इंडिया का हिस्सा न हो, लेकिन कल्चर के हिसाब से यह हमेशा इंडिया का हिस्सा रहेगा, और जहां तक ज़मीन का सवाल है, बॉर्डर बदल सकते हैं। कौन जानता है, सिंध कल इंडिया में वापस आ जाए। राजनाथ सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड टेररिज्म इंडिया के लिए एक बड़ी प्रॉब्लम बना हुआ है। इस साल अप्रैल में, पाकिस्तान में ट्रेंड टेररिस्ट ने पहलगाम में 26 टूरिस्ट को मार डाला था। इसके बाद दिल्ली में बम धमाके हुए जिसमें 15 लोग मारे गए। यह घटना भी पाकिस्तान से जुड़ी हुई लगती है।

उन्होंने सिंधु नदी के बारे में क्या कहा? Rajnath Singh Speech

सिंधु नदी को पवित्र बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं यहां लाल कृष्ण आडवाणी का भी ज़िक्र करना चाहूंगा। उन्होंने अपनी एक किताब में लिखा था कि सिंधी हिंदू, खासकर उनकी पीढ़ी के लोग, आज भी सिंध को भारत से अलग नहीं मानते। सिर्फ़ सिंध में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में हिंदू सिंधु नदी को पवित्र मानते थे।

मक्का के जमजम जितना पवित्र है सिन्धु नदी का पानी

सिंध में कई मुसलमान भी मानते थे कि सिंधु नदी का पानी मक्का के ज़मज़म के पानी से कम पवित्र नहीं है। यह आडवाणी का कोट है। आज सिंध की ज़मीन भले ही भारत का हिस्सा न हो, लेकिन सभ्यता के हिसाब से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा। और जहां तक ज़मीन की बात है, सीमाएं बदल सकती हैं। कौन जानता है, कल सिंध भारत में वापस आ जाए। सिंध के हमारे लोग, जो सिंधु नदी को पवित्र मानते हैं, हमेशा हमारे अपने रहेंगे। वे कहीं भी हों, हमेशा हमारे ही रहेंगे।”

ऑपरेशन सिंदूर अभी भी चल रहा है। Rajnath Singh Speech

पहलगाम हमले के बाद, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ़ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस दौरान, भारत ने पाकिस्तानी इलाके में घुसकर हमला किया और 100 से ज़्यादा आतंकवादियों को मार गिराया। इससे दोनों देशों के बीच हवाई युद्ध शुरू हो गया। हालांकि कुछ समय बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर की घोषणा हो गई, लेकिन भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर जारी है, और भारत आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई करता रहेगा। अब, भारत दिल्ली हमले में शामिल आतंकवादियों के ख़िलाफ़ और भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *