Site icon SHABD SANCHI

रीवा में राजनाथ सिंह: देश के विकास में मध्य प्रदेश ग्रोथ इंजन का काम कर रहा

Rajnath Singh In Rewa: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh Rewa) रीवा पहुंचे। गुरुवार,11 अप्रैल को राजनाथ सिंह ने रीवा के मऊगंज की देवतालाब विधानसभा की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्हें साथ मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, रीवा सांसद एवं लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा और देवतालाब विधायक गिरीश गौतम मौजूद रहे.

रीवा में क्या बोले राजनाथ सिंह

Rajnath Singh Rewa Speech: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देवतालाब की जनता को संबोधित करते हुए कहा-भाजपा वाले हिन्दू-मुसलमान नहीं करते, सभी धर्मों की बात करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम करती है. रक्षामंत्री ने कहा- मध्य प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा, देश के विकास का चक्का मोदी जी के नेतृत्व में घूम रहा है. उसमे ग्रोथ इंजन की भूमिका मध्य प्रदेश निभा रहा है.

रीवा में राजनाथ सिंह का भाषण

वन नेशन वन इलेक्शन

रीवा पहुंचकर रक्षा मंत्री ने देवतालाब की जनता को वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे गिनाए। उन्होंने कहा- कुछ समय पहले एमपी में विधानसभा चुनाव हुए, एमपी की जनता ने हमें प्रचंड जीत दिलाई अब 4 महीने बाद फिर से आम चुनाव हो रहे हैं. फिर वोट करना पड़ेगा। एक देश एक चुनाव होना चाहिए। मैंने प्रधान मंत्री जी से इस बारे में बात की थी. 5 साल में देश में दो से ज्यादा चुनाव नहीं होने चाहिए।

मोदी जी पैसे दे रहे, क्या दिक्क्त है

कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने 6 हजार रुपए किसानों को दिए दिए, अरे कौन की बड़ी बात हो गई. लेकिन 2 हजार रुपए नहीं होते हैं तो किसान खाद-बीज नहीं खरीद पाते। मोदी जी पैसे दे रहे हैं तो इसमें दिक्कत क्या है? ये तो एक योजना है, पूरी गिनाने लगूंगा तो घंटों निकल जाएंगे।

हम भेदभाव नहीं करते

हम राज्य राज्य किसे कहते हैं? जब अधिकार के बोध के बजाए कर्तव्य का बोध हो. लोग कहते हैं कि भाजपा हिन्दू-मुसलमान करती है. हम हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई किसी से भेद नहीं करते। हम सबको साथ लेकर चलने पर विश्वास करते हैं.

रक्षामंत्री ने इस दौरान ये भी कहा कि भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. 2024 के खत्म होते हम टॉप 3 देशों में शामिल हो जाएंगे। विश्व की कोई आर्थिक शक्ति बनेगा तो वे भारत होगा। अमेरिका के राजदूत ने कहा है कि अगर आप भविष्य में काम करना चाहते हैं तो भारत आएं. भाजपा ने जनता की आँखों में धुल झोंककर राजनीति नहीं की है. कुछ गलत कहूंगा तो अख़बार में छाप देना। हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं.

रीवा में राजनाथ सिंह का पूरा भाषण

Exit mobile version