Site icon SHABD SANCHI

Bulandshahar Encounter News : पुलिस मुठभेड़ में मारे गए डेढ़ लाख के इनामी राजेश जाटव,योगी सरकार के 2.0 में अब तक ढेर हुए 33 अपराधी

Bulandshahar Encounter News : एनकाउंटर में मारे गए अपराधी की जाति के सवाल पर सियासत और पुलिस कार्रवाई पर उठ रही उंगलियों के बीच एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। पुलिस ने डेढ़ महीने में चार अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। 2017 से अब तक कुल 210 अपराधी मारे जा चुके हैं। इनमें से 33 अपराधी योगी सरकार 2.0 में मारे गए हैं। रविवार को बुलंदशहर में डेढ़ लाख रुपये का इनामी बदमाश राजेश जाटव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पांच सितंबर को सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव और इसी घटना में वांछित अनुज प्रताप सिंह 23 सितंबर को एनकाउंटर में मारे गए। 24 सितंबर को गाजीपुर पुलिस ने दो जीआरपी सिपाहियों की हत्या के मामले में आरोपी मोहम्मद जाहिद को मार गिराया।

मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद अखिलेश ने उठाए थे सवाल।

मंगेश यादव की हत्या के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जाति के आधार पर लोगों की हत्या करने का आरोप लगाकर प्रदेश सरकार और पुलिस को घेरने की कोशिश की थी। मार्च 2017 से अब तक कुल 210 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। इनमें 164 वांछित अपराधी हैं। इस साल अब तक 16 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। सात साल में 13 हजार से अधिक पुलिस मुठभेड़ों में 7,285 अपराधी घायल हुए। अपराधियों से मुठभेड़ में 17 पुलिसकर्मी शहीद हुए जबकि 1,600 से अधिक घायल हुए। सात साल में मेरठ जोन में पुलिस मुठभेड़ में सबसे अधिक 67 अपराधी मारे गए हैं।

एनकाउंटर में मारा गया राजेश जाटव Bulandshahar Encounter News

डेढ़ लाख रुपये का इनामी और 48 आपराधिक मामलों में वांछित राजेश जाटव रविवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। बुलंदशहर पुलिस ने राजेश पर एक लाख रुपये और अलीगढ़ पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। उसके खिलाफ बुलंदशहर और अलीगढ़ के विभिन्न थानों में लूट, चोरी और अन्य अपराधों के 48 मुकदमे दर्ज हैं। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बदमाश का शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

मुठभेड़ में थाना प्रभारी व सिपाही घायल Bulandshahar Encounter News

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सुबह करीब छह बजे अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी व थाना प्रभारी यंग बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मामन चुंगी चौराहे पर पहुंचे। सामने से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस की गाड़ी को देखते ही वे बाइक मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। कंट्रोल रूम को सूचना देने पर सामने से खुर्जा देहात व सिकंदराबाद थाने की गाड़ियां आती देख बदमाशों ने बाइक छोड़कर फायरिंग शुरू कर दी। इससे थाना प्रभारी यंग बहादुर व हेड कांस्टेबल आरिफ गोली लगने से घायल हो गए।

राजेश की पत्नी ने लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप

इसी दौरान बदमाशों की एक गोली सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी व स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा फरार हो गया। बदमाश की पहचान राजेश जाटव के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक राजेश की पत्नी ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है।

Exit mobile version