डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल से हुई आचार्य बालकृष्ण की मुलाकात, मऊगंज को मिलेगी बड़ी सौगात

Rajendra Shukla News Today: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) की पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) से मुलाकात हुई. शुक्रवार को आचार्य बालकृष्ण रीवा पहुंचे (Patanjali Founder Acharya Balkrishna In Rewa). आचार्य बाल कृष्ण गुरुवार को जिला पंजीयक कार्यालय में उन्होंने मऊगंज के हनुमाना में पतंजलि फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के संबध में लीज अग्रीमेंट में साइन किए. इसके बाद अगले दिन उन्होंने प्रदेश के उपमुख्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के निज निवास में जाकर उनसे भेंट की.

जानकारी के तहत डिप्टी सीएम से पतंजलि के संस्थापक की यह मुलाकात मऊगंज के लिए सौगात देने वाली रही. राजेंद्र शुक्ल के घर में उनका स्वागत हुआ और इसके बाद दोनों के बीच फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने और रोजगार के सृजन को लेकर चर्चा हुई.

मऊगंज में स्थपित होगा पतंजलि फूड प्रोसेसिंग प्लांट

Patanjali Food processing Plant Mauganj: बता दें कि पिछले साल रीवा में 3 दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Reginal Industry Conclave Rewa) का आयोजन हुआ था. यहां राज्य और देश के कई इंडस्ट्रियलिस्ट्स ने हिस्सा लिया था और रीवा संभाग के लिए 31 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले थे. इस कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण भी शामिल हुए थे जिन्होंने रीवा संभाग के मऊगंज जिले के हनुमाना में 1 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने का एलान किया था. तब उन्होंने कहा था कि- हम सीधे किसानों के साथ काम करेंगे, जिसके चलते यहां के किसानों को अतिरिक्त लाभ भी होने जा रहा है. फिलहाल पतंजलि ग्रुप फूड इंडस्ट्री में इन्वेस्टमेंट करने जा रहा है. पतंजलि ग्रुप इसके अलावा उज्जैन में योगा वेलनेस सेंटर भी बनाएगी. 

अब आचार्य बालकृष्ण अपने किए वादे पर खरे उतरे, उन्होंने रीवा में पतंजलि फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए सरकारी औपचारिता पूरी करनी शुरू कर दी है. इसी संबंध में उनका रीवा आना हुआ था. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुए MOU की पहली रजिस्टर्ड लीज गुरुवार देर रात पतंजलि समूह से एग्रीमेंट साइन देर रात तक जिला पंजीयक कार्यालय हुई. लीज के तहत मऊगंज जिले के हनुमना तहसील में विकसित औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगाने करार होना है। स दौरान एमपीआईडीसी रीवा क्षेत्र के अधिकारी और पतंजलि ग्रुप की टीम ने पंजीकृत करार को पूरा करने तक कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *