Rajasthan PTET 2025 1st Round Seat Allotment Result | राजस्थान से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। आपको बता दें की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू), कोटा (Vardhman Mahaveer Open University (VMOU), Kota) ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) 2025 (Rajasthan Pre-Teacher Education Test (PTET) 2025) के प्रथम राउंड सीट आवंटन परिणाम, (1st Round Seat Allotment Result) 25 जुलाई 2025 को जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें की जिन कैंडिडेट्स ने 2-वर्षीय B.Ed. और 4-वर्षीय Integrated B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था, वे ऑफिसियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर अपने सीट आवंटन की स्थिति और आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: CG Vyapam ABA25: आबकारी आरक्षक की लिखित भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, गाइडलाइन्स जारी
Rajasthan PTET 2025 1st Round Seat Allotment List
Rajasthan Pre-Teacher Education Test (PTET) के तहत सीट Seat Allotment के परीक्षा में प्राप्त रैंक, काउंसलिंग के दौरान दी गई कॉलेज प्राथमिकताओं और उपलब्ध सीटों के आधार पर किया गया है।
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष, 2-Year B.Ed. Course के लिए 1,10,000 सीटों के लिए 1,00,000 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए, जबकि 4-Year Integrated B.A./B.Sc.-B.Ed. Course के लिए 44,000 सीटों के लिए लगभग 30,000 पंजीकरण हुए।
Rajasthan PTET 2025 1st Round Seat Allotment List | ऐसे करें Download
उम्मीदवार अपने आवंटन पत्र को निम्नलिखित चरणों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं:
- ऑफिसियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं।
- अपने पाठ्यक्रम (2-year B.Ed. or 4-year B.A./B.Sc. B.Ed.) के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- “Print Allotment Letter” विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना Roll Number, Counselling ID और DOB दर्ज करें।
- प्रवेश शुल्क के लिए भुगतान विधि चुनें और भुगतान करें।
- आवंटन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट करें।