Site icon SHABD SANCHI

Rajasthan CM Announcement: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए CM

bhajan lal sharma-

bhajan lal sharma-

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो चुका है. सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है. प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई.

Rajasthan New CM: राजस्थान के नए CM का ऐलान हो गया है. सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को विधायक दल का नेता चुना गया है. सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा था. भजनलाल शर्मा संघ पृष्ठिभूमि से आते हैं.

सांगानेर से विधायक हैं नए CM

भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और पार्टी के महामंत्री हैं. विधायक दल की बैठक में विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुना है. पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से उन्हें चुना गया है. भाजपा ने पहली बार जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव मैदान पर उतारा और वे सीधे मुख्यमंत्री बन गए. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काट कर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया था. बता दें कि भजनलाल शर्मा 4 बार से प्रदेश महामंत्री हैं और आरएसएस और एबीवीपी से भी जुड़े हैं.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं भजनलाल शर्मा

How much property does Bhajanlal Sharma own: भजनलाल शर्मा के पास 1.40 करोड़ की संपत्ति और देनदारी 35 लाख रुपए है. विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, राजस्थान के नए CM की नेटवर्थ 115000 रुपए नकद है. बैंक खाते में करीब 11 लाख रुपए जमा हैं.

Exit mobile version