IPL 2025 : राजस्थान ने आखिरी लीग मैच में CSK को दी करारी मात, जीत के साथ किया आईपीएल का समापन

IPL 2025 : आज राजस्थान ओर चेन्नई ने अपनी आखिरी मैच को खेलते हुए आज IPL 2025 का समापन किया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान रॉयल्स ने अपना आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था। आरआर के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 17 गेंद और 6 विकेट रहते आसानी से हासिल कर लिया।

राजस्थान के वैभव सूर्यवंशी ने संभाली पारी, संजू ने दिया साथ

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई। जायसवाल 19 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन और वैभव सूर्यवंशी के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। वैभव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया और वे 33 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सैमसन ने 31 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। ये दोनों बल्लेबाज चार गेंदों के अंदर आउट हो गए। लेकिन इन दोनों की साझेदारी ने RR के लिए जीत की नींव रख दी थी।

वैभव सूर्यवंशी 50 रन बनाकर आउट हुए। IPL 2025

वैभव सूर्यवंशी जब आउट हुए तो राजस्थान को जीत के लिए 50 रनों की जरूरत थी। यहां से बचा हुआ काम ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर ने किया और दोनों टीम को जीत दिलाकर लौटे। जुरेल 12 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि हेटमायर 5 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। CSK की गेंदबाजी की बात करें तो आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उनके अलावा नूर अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिला।

चेन्नई के बड़े खिलाड़ी इस मैच में फ्लॉप रहे। IPL 2025

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को 12 के स्कोर पर दोहरा झटका लगा। सबसे पहले डेवोन कॉनवे 8 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए उर्विल पटेल 2 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद आज अच्छी लय में दिख रहे आयुष म्हात्रे 20 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए। वह अर्धशतक बनाने से चूक गए। रवींद्र जडेजा का फ्लॉप शो यहां भी जारी रहा, वह 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बना सके। 78 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ाती नजर आई।

Read Also : Asim Munir Promotion : भारत से परास्त होकर पाकिस्तान ने आर्मी चीफ आसिम मुनीर को मिला प्रमोशन, बनाए गए फील्ड मार्शल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *