राजामौली पूरा करेंगे ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’! ये बड़े स्टार करेंगे लीड

mahabharat

साउथ सिनेमा डायरेक्टर एस.एस.राजामौली एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो अपनी शानदार filmy creations के लिए जाने जाते हैं। उनकी हर फिल्म शानदार बनकर ही सामने आती है. बाहुबली’ और ‘RRR’ उनकी ऐसी फिल्में हैं जिसने ना सिर्फ इंडिया बल्कि पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेरा. उनके आइडियास और उनकी इमैजिनेशन फिल्म की स्टोरी में चार चाँद लगा देते हैं। वैसे इन दिनों तो वो तेलगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म बनाने में बिज़ी हैं। इसी बीच उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में एक फिल्म की और प्लानिंग हो रही है जिसकी खबर उनके फिल्म के दीवानो को खुश कर देने वाली है।

राजामौली बनाएंगे फिल्म महाभारत :

खबर है की डायरेक्टर राजामौली अपने अगले प्रोजेक्ट महाभारत पर काम करेंगे। जी हाँ वेद व्यास द्वारा लिखा गया महाकाव्य महाभारत। जो राजमौली का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसपर वो कई सालों से काम करना चाह रहे थे वो इस फिल्म को बाहुबली के बाद ही बनाना चाहते थे पर उन्हें suggest किया गया की वो इस प्रोजेक्ट को छोड़ कर किसी और प्रोजेक्ट पर काम करें। इसी लिए उन्होंने फिल्म RRR बनायीं और अब महेश बाबू के साथ फिल्म बना रहे हैं।

वो चाहते हैं कि वो महाभारत प्रोजेक्ट पर जल्द से जल्द काम शुरू करें. क्योंकि ये उनके लिए do n die वाली सिचुएशन है। अगर वो अभी इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगे, तो शायद फिर कभी नहीं कर पाएंगे। इसके बारे में वैसे डाइरेक्टर पहले भी खुल कर बात कर चुके है वो बता चुके हैं की महाभारत के हर वर्जन को पढ़ने में साल भर लग जायेंगे और उनका मानना है की ये फिल्म 10 पार्ट्स में बनेगी।

आमिर खान संग बनेगी फिल्म :

वैसे माभारत एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो सिर्फ राजमौली ही नहीं बल्कि बॉलीवुड दिग्गज आमिर खान का भी सपना है। इसको लेकर आमिर खान बहुत पहले ही कह चुके हैं की महाभारत उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। पर उनको इस पर काम करने में डर लगता है। वो इसे इस तरीके से बनाना चाहते है की हर कोई फिल्म देखने के बाद गर्व महसूस करें लेकिन उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं कुछ गलती न कर दें. हालांकि, कब तक वो इस फिल्म को बनाएंगे इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी है।

सूत्रों के मुताबिक आमिर की इसी इच्छा को राजमौली पूरा करेंगे इसी लिए वो आमिर खान के नाम पर भी विचार कर चुके हैं और उनको इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच भी कर चुके हैं।

इसी लिए लोग भी जानने को बेताब है की क्या राजमौली आमिर खान के साथ अपना प्रोजेक्ट करेंगे या नहीं। हालांकि, यह सिर्फ एक रिपोर्ट है. राजामौली की तरफ से अब तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गयी है. पर फिर भी लोगों को ये खबर सुन के ही ख़ुशी मिल गयी है। क्योंकि महाभारत की स्टोरी महाभारत का कांसेप्ट हद से ज्यादा ही इंट्रेस्टिंग है। और इसके कुछ सालो पहले टीवी सीरियल्स भी आते थे जो हद से ज्यादा पॉपुलर हुए थे सोचिये जब उसी स्टोरी को डिरेक्टर राजमौली बड़े परदे पाए लेकर आएंगे तो क्या आलम होगा।

महेश बाबू साथ बना रहे हैं फिल्म SSMB29 :

वैसे डिरेक्टर अभी भी जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है वो भी पब्लिक की मच अवेटेड फिल्म है। डायरेक्टर SSMB29 को लेकर फिलहाल जमकर चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि ये फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे महँगी फिल्म है जिसका बजट 1000 करोड़ रूपए बताया गया है। इस फिल्म के लीड रोल में महेश बाबू है। इस फिल्म की शूटिंग डिरेक्टर कुछ ही दिनों में शुरू करेंगे साथ ही इसके राजमौली का ध्यान प्रोजेक्ट महाभारत में भी लगा हुआ है। जिसको लेकर डिरेक्टर और भी कई खुलासे करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *