Baahubali 3 Release Date: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइज़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। ‘बाहुबली: द एपिक’ (Baahubali: The Epic) की रिलीज़ के साथ ही ‘बाहुबली 3’ (Baahubali 3) की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजामौली ने कंफर्म किया है कि ‘बाहुबali 3’ 2026 में रिलीज़ होगी, लेकिन इस बार कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट है। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बाहुबली 3’ एक एनिमेटेड फिल्म (Animated Film) होगी, और इसमें प्रभास (Prabhas) समेत कोई भी पिछली फिल्मों का एक्टर नहीं होगा।
बाहुबली 3′ का एनिमेटेड वर्जन
Baahubali 3 Animated version Release Date: रिपोर्ट के अनुसार, राजामौली ‘बाहुबली 3’ को एनिमेटेड फॉर्मेट में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। प्रोड्यूसर्स भी इस आइडिया से सहमत हैं, और जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू होने की संभावनाएं बन रही हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि प्रभास का फिल्मों का लाइनअप देखते हुए वे अगले चार-पांच साल तक बेहद व्यस्त रहेंगे, जबकि अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) सिलेक्टिव काम कर रही हैं। राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) का किरदार भल्लालदेव ‘बाहुबली 2’ में ही मारा जा चुका है, ऐसे में लाइव एक्शन सीक्वल की कास्ट जुटा पाना मुश्किल था।
‘महावतार नरसिम्हा’ की प्रेरणा’
महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narasimha) की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने एनिमेटेड फिल्म के आइडिया में पोटेंशियल देखा। राजामौली हॉलीवुड स्टैंडर्ड की एनिमेटेड ‘बाहुबली 3’ प्लान कर रहे हैं, जिसमें ग्रैंड सीनिक विजुअल्स और एक्शन सीक्वेंस होंगे। यह एक योद्धा पर आधारित कहानी होगी, और डायलॉग्स के लिए वेटरन राइटर विजयेंद्र प्रसाद (Vijayendra Prasad) को, जबकि म्यूजिक के लिए M.M. कीरवानी (M.M. Keeravani) को एप्रोच किया गया है।
राजामौली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, “हम ‘बाहुबली 3’ को एक नए फॉर्मेट में लाना चाहते हैं। एनिमेशन हमें कहानी को और विस्तार से दिखाने का मौका देगा, और फैंस को नई एक्सपीरियंस मिलेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म 2026 की दूसरी छमाही में रिलीज़ होगी।

 
		 
		 
		