राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला, सोनम के दो सहेलियों की शिलांग के अदालत में पेशी

शिलांग जिला अदालत के बाहर पुलिस सुरक्षा के बीच पेशी के लिए लाई जा रही दो युवतियों की तस्वीर, जो राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले से जुड़ी हैं

इंदौर। बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग की अदालत ने उनकी आरोपी पत्नी सोनम के दो सहेलियों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया था। जिस पर सोनम की दोनो सहेलिया कोर्ट में पेश हुई है। जिनमें से एक सहेली का कोर्ट में बयान दर्ज हो गया है। सोनम की दोनों सहेलियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदौर से शिलांग की कोर्ट में चल रही सुनवाई से जुड़ी थीं। दोनों को सितंबर माह में नोटिस दिया गया था। पेशी के दौरान एक सहेली का आमना-सामना भी सोनम से कराया गया।

भाई की कंपनी में करती है काम

सोनम की जिन दो सहेलियों से कोर्ट ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था वे दोनों सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी की कंपनी में काम करती हैं, हालांकि, अभी एक सहेली के ही बयान हो पाए। जो जानकारी आ रही है उसके तहत शिलांग कोर्ट के जज ने सोनम के बर्ताव, शादी से पहले उसकी राज से दोस्ती सहित अन्य कई अंहम बिंदुओं पर जानकारी लिए है, दरअसल सरकारी वकील ने सोनम के दोनों सहेलियों की गवाही को जरूरी बताया था।

शिलांग के पुलिस अधिकारियों ने की थी पूछताछ

जिन दो युवतियों को बयान के लिए कोर्ट नोटिस दिया गया था, उनसे शिलांग के पुलिस अधिकारियों ने इंदौर में पूछताछ किए थे, जिसमें उन्हे कई अंहम जानकारिया मिली थीं। ज्ञात हो कि शिलांग में दो जून को राजा का शव मिला था। पुलिस ने राजा की हत्या के मामले में पत्नी सोनम सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये पांचों मेघालय की जेल में बंद हैं।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *