Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या केस में मृतक के बड़े भाई विपिन रघुवंशी की कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोनम रघुवंशी की भी पेशी हुई। विपिन ने बताया कि सोनम के चेहरे पर हत्या का कोई मलाल नजर नहीं आया, बल्कि आरोपी दो-तीन बार मुस्कुराते भी दिखे।
Raja Raghuvanshi Murder Case: चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की सुनवाई इन दिनों शिलॉन्ग की जिला एवं सत्र न्यायालय में तेजी से चल रही है। मृतक राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी दूसरी बार गुवाहाटी-शिलॉन्ग पहुंचे हैं। बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिन उनके बयान दर्ज किए गए। शुक्रवार को भी उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुई मुख्य आरोपी सोनम
गुरुवार को पहचान परेड के दौरान विपिन रघुवंशी के सामने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। जैसे ही कोर्ट ने पहचान करने को कहा, विपिन ने तुरंत सोनम को पहचान लिया। विपिन ने बताया कि सोनम के चेहरे पर न डर दिखा और न ही कोई पछतावा। बुधवार को भी सोनम सहित सभी चार मुख्य आरोपी वीसी के जरिए कोर्ट में नजर आए थे। गुरुवार को विपिन रघुवंशी का बचाव पक्ष की ओर से क्रॉस-एग्जामिनेशन भी हुआ।
दूसरी बार शिलॉन्ग पहुंचे विपिन, पहले भी दे चुके हैं गवाही
विपिन रघुवंशी ने बताया कि 11 नवंबर को उनकी पहली गवाही दर्ज हुई थी। अगले दिन फ्लाइट मिस होने की वजह से वे कोर्ट नहीं पहुंच सके थे, जिसके बाद कोर्ट ने 26 नवंबर की तारीख दी। इस बार वे तीन दिन के लिए शिलॉन्ग गए हैं और दोनों दिन (बुधवार-गुरुवार) उनके बयान रिकॉर्ड हो चुके हैं।
हनीमून पर रची गई थी मौत की साजिश
राजा और सोनम शादी के कुछ दिन बाद 21 मई 2024 को हनीमून मनाने मेघालय आए थे। गुवाहाटी से शिलॉन्ग पहुंचकर एक होटल में रुके। इसी दौरान इंदौर के तीन युवक विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी भी पास के होटल में ठहरे थे। जांच में पता चला कि ये तीनों सोनम के इशारे पर राजा-सोनम का पीछा कर रहे थे। 22 मई को सोनम ने स्कूटी किराए पर ली और चेरापूंजी (सोहरा) घूमने का प्लान बनाया। राजा स्कूटी चला रहे थे।
11 दिन बाद आत्मसमर्पण
परिवार से संपर्क टूटने के बाद मामला हाई-प्रोफाइल हो गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री और इंदौर सांसद ने मेघालय सरकार पर सर्च ऑपरेशन तेज करने का दबाव बनाया। आखिरकार 2 जून को सोहरा के एक व्यूपॉइंट के नीचे गहरी खाई से राजा का शव बरामद हुआ, जिसे विपिन ने पहचाना। खून से सनी जैकेट भी मिली जो सीसीटीवी में सोनम ने पहनी थी। 11 दिन बाद सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया।
790 पन्नों की चार्जशीट में हत्या की पूरी साजिश
6 सितंबर 2024 को मेघालय पुलिस की SIT ने 97 दिन की जांच के बाद 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इसमें सोनम रघुवंशी, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और तीन किराए के हत्यारों पर राजा की पूर्व सुनियोजित हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार 23 मई को धारदार हथियार से हत्या कर शव को खाई में फेंका गया था। सोनम सहित पांच लोग हत्या के मुख्य आरोपियों में हैं, जबकि प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर सिंह पर सबूत मिटाने के आरोप हैं। ये तीनों जमानत पर बाहर हैं, लेकिन सोनम की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। मामले की अगली सुनवाई जारी है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
