Raja Raghuvanshi Murder Case: देशभर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इस पर अगले माह सुनवाई होने की संभावना है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने जमानत याचिका पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि इससे गवाह प्रभावित हो सकते हैं और जांच पर असर पड़ सकता है। परिवार का मानना है कि जमानत मिलने से न्याय प्रक्रिया बाधित हो सकती है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: देशभर में सुर्खियां बटोरने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने शिलांग जेल से जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। कोर्ट ने इस पर अभी फैसला नहीं सुनाया है और अगले महीने सुनवाई होगी।
परिवार ने जमानत का किया विरोध
मृतक राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम की जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि इस समय ट्रायल में गवाहों के बयान चल रहे हैं। अगर सोनम को जमानत मिली तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकती है। विपिन ने सोनम को ‘शातिर महिला’ करार देते हुए आरोप लगाया कि उसने हनीमून के बहाने शिलांग ले जाकर राजा की हत्या की साजिश रची थी।
ट्रायल शुरू, गवाहों के बयान दर्ज
इस चर्चित मामले में कोर्ट ने ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सबसे पहले राजा के भाई विपिन के बयान तीन दिन तक दर्ज किए गए। विपिन ने कोर्ट को राजा-सोनम की गुमशुदगी, सोनम के व्यवहार, शादी के बाद बाहर घूमने की प्लानिंग समेत कई अहम जानकारियां दीं। इसके अलावा सोनम की दो सहेलियों के बयान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में दर्ज हुए।
सह-अरोपी जमानत पर बाहर
हत्या के बाद सबूत मिटाने में मदद करने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर, सिक्योरिटी गार्ड और फ्लैट मालिक फिलहाल जमानत पर रिहा हैं। इन तीनों ने सोनम के फ्लैट से सबूत मिटाने, बैग जलाने और पिस्तौल नाले में फेंकने में मदद की थी। शिलांग पुलिस इनके खिलाफ अलग से चार्जशीट दाखिल करेगी।
विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम का भाई गोविंद भी आरोपियों की मदद कर रहा है, जबकि हत्या के बाद वह परिवार से मिला था और सोनम को सजा दिलवाने का वादा किया था। इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा सहित अन्य अभी जेल में हैं। ट्रायल की अगली सुनवाई में और गवाह पेश होंगे। परिवार न्याय की उम्मीद कर रहा है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

