Meghalaya Honeymoon Murder: सोनम सहित 5 आरोपियों पर हत्या-साजिश के आरोप तय, ट्रायल जल्द

raja raghuvanshi murder

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 21 मई को शिलांग पहुंचे थे। पांच दिन बाद, 26 मई को दोनों लापता हो गए। बाद में राजा का शव सोहरा में एक गहरी खाई से बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में सोनम, राज कुशवाहा सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले की अदालत ने इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इनमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन हत्यारोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत तथा आनंद कुर्मी शामिल हैं। सभी ने अदालत में लगे आरोपों से इनकार किया है।

मंगलवार को कोर्ट ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 238(a) (सबूत मिटाना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत औपचारिक रूप से आरोप तय किए। अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टया पांचों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। बचाव पक्ष ने दावा किया कि आरोपी निर्दोष हैं। ट्रायल शीघ्र शुरू होने की संभावना है।

790 पेज की चार्जशीट

पुलिस ने 5 सितंबर को सोहरा सब-डिवीजन के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की अदालत में 790 पेज की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की थी।

अन्य तीन आरोपियों पर दूसरी चार्जशीट तैयार

पुलिस ने बताया कि सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर अहिरबार के खिलाफ सबूत नष्ट करने की भूमिका के लिए अलग चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी चल रही है।

30 फीट गहरी खाई में मिला था राजा का शव

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी 21 मई को पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने शिलॉंग पहुंचे थे। 23 मई को सोहरा घूमते समय वे लापता हो गए। दस दिन बाद 30 फीट गहरी खाई से उनका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ, जिसमें धारदार हथियारों से कई गहरे घाव थे।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनम का राज कुशवाहा से अवैध संबंध थे और उसने महीनों पहले हत्या की साजिश रची थी। सोनम ने राजा को दर्शनीय स्थल के बहाने सुदूर जगह पर ले जाकर तीन हत्यारोपियों (विशाल, आकाश, आनंद) को इशारा किया। दो छुरों से वार कर हत्या की गई; एक छुरा बाद में जंगल से बरामद हुआ। सोनम घटना के बाद फरार हो गई और बाद में उत्तर प्रदेश में आत्मसमर्पण कर दिया। वर्तमान में सोनम, राज कुशवाहा सहित सभी पांच मुख्य आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *