Happy Birthday Raj Shri: राजश्री हिन्दी फ़िल्मों की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने 1965 की फिल्म ‘जानवर ‘ और 1968 की ‘ब्रह्मचारी ‘ जैसी फिल्मों में अपनी बेमिसाल अदाकारी और खूबसूरती का लोहा मनवाया था पर ‘मेरी मोहब्बत जवाँ रही है. …’ और ‘दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर….’ जैसे गानों में अपनी ख़ूबसूरत मासूम मुस्कान और अदाकारी का दीवाना बनाना राजश्री के लिए कोई बड़ी बात नहीं थी उनका ये जादू तो चलना ही था क्योंकि वो मशहूर फिल्म निर्माता वी शन्ताराम और उनकी दूसरी पत्नी, अभिनेत्री जयश्री की बेटी हैं। शांताराम जहाँ फिल्म निर्माण में पारंगत थे वहीं अभिनय में भी दक्ष थे और जयश्री एक सधी हुई बेहद खूबसूरत अभिनेत्री थीं। ‘परछाईं’ फिल्म में आप दोनों एक साथ अभिनय करते नज़र भी आएं थे जिसमें बतौर खलनायिका संध्या भी थीं जो वी शांताराम की तीसरी पत्नी बनीं।
बतौर अभिनेत्री पहली फिल्म से छा गईं फिल्म इंडस्ट्री पर :-
राजश्री को उनके पिता ने 1964 की फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने ‘ के ज़रिये फ़िल्मी पर्दे पर उतारा था इस फिल्म की ख़ास बात ये रही कि ये अभिनेता जितेन्द्र की भी पहली फ़िल्म थी इसके बावजूद दोनों के सौम्य सुन्दर रूप और अभिनय ने कमाल कर दिया और फिल्म हिट हुई , इसके गानों में ‘ तेरे ख्यालों में हम तेरी ही बाँहों में हम..’ को खूब पसंद किया गया। वी शांताराम ने भी इस फिल्म में अभिनय किया था।
8 अक्टूबर 1944 को बम्बई ब्रिटिश भारत में पैदा हुईं , राज श्री ने एक बाल कलाकार के रूप में 1954 में आई फिल्म ‘सुबह का तारा’ से अभिनय की शुरुआत की थी और 60 के दशक की कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर अभिनेत्री नज़र आईं, जैसे -‘शहनाई’, ‘गृहस्थी’ ,’स्त्री’,’घर बसा के देखो’, ‘जी चाहता है’ ,’दो दिल ‘,’सगाई’ ,’मोहब्बत ज़िंदगी है ‘,’अराउंड द वर्ल्ड‘ ,’गुनाहों का देवता’ ,’सुहागरात’ ,’दिल ने पुकारा’ और 1973 में आई फिल्म ‘नैना’।
अमेरिका में भी हैं एक्टिव :-
फिल्म ‘अराउंड द वर्ल्ड ‘ के लिए अमेरिका में राज कपूर के साथ शूटिंग के दौरान राज श्री की मुलाक़ात ग्रेग चैपमैन से हुई जो उस वक़्त पढाई कर रहे थे , पर ये मुलाक़ात , रोज़ की मुलाक़ातों में बदल गई दोनों एक दुसरे से प्यार करने लगे फिर दोनों ने तीन साल का इंतज़ार किया और उसके बाद पाँच दिनों तक चलने वाले भारतीय रीत रिवाज से बड़ी धूम धाम से शादी रचाई , शादी के बाद राज श्री अपने पति के साथ अमेरिका में रहने चली गईं, उनकी एक बेटी है वे सब लॉस एंजिल्स में रहते हैं। अपने पति के साथ कस्टम कपड़ों का बेहतरीन बिज़नेस करती हैं और अपनी दिलचस्पी के मुताबिक हॉलीवुड में सहायक निर्देशक और बतौर कथावाचक भी काम करती हैं ,एक ख़ुशहाल ज़िंदगी बसर कर रही हैं।