Raj Shekhawat : महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिर से सुर्खियों में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ क्षत्रिय करणी सेना का बयान सामने आया है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नकद इनाम की घोषणा की। Raj Shekhawat
राज शेखावत ने एक वीडियो जारी कर एनकाउंटर के बदले इनाम देने की बात कही है। इस वीडियो में राज शेखावत ने कहा, लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपए दिए जाएंगे। क्षत्रिय करणी सेना यह राशि हमारे अनमोल रत्न और धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को देगी। इतना ही नहीं उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी भी हमारी होगी।
लॉरेंस बिश्नोई से डर का माहौल- Raj Shekhawat
वहीं, एक दिन पहले राज शेखावत ने वडोदरा में लॉरेंस बिश्नोई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा था। शेखावत ने कहा था कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी आया था। शेखावत ने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके जैसे गैंगस्टरों ने पूरे देश में डर का माहौल पैदा कर दिया है। आपको बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से गुजरात में गैंगस्टर है। साबरमती जेल। दशहरे के दिन मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी, अगले दिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली थी। मुंबई क्राइम ब्रांच की 15 टीमें इस हत्याकांड की जांच कर रही हैं। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी।
दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसने कहा कि उसने दो-तीन बार गोगामेड़ी को चेतावनी दी थी लेकिन उसने बात नहीं मानी। इसलिए उसने उसे गोली मार दी। अब करणी सेना के राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की बात कही है। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और कहा जाता है कि वह हर हत्या की साजिश जेल से ही रचता है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या। Raj Shekhawat
राज शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की पेशकश ऐसे समय की है जब हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिनकी 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई बार धमकी दी जा चुकी है। अब राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की पेशकश की है।