Raj Nidimoru First wife Shhyamali De: फिल्म निर्देशक राज निदिमोरु इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं और कारण है उनकी सामंथा से की गई दूसरी शादी। जी हां 1 दिसंबर 2025 को उन्होंने अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से बेहद ही निजी समारोह में विवाह कर लिया। यह विवाह ईशा योगा सेंटर कोयंबटूर के लिंग भैरवी मंदिर में भूता शुद्ध रीति रिवाज के अंतर्गत की गई। जिसमें केवल पारिवारिक लोग ही मौजूद थे। परंतु उस विवाह के बाद से ही सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या राज निदिमोरु ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया भी है या नहीं?

सोशल मीडिया की क्रिप्टिक पोस्ट कर रही हैं कुछ और इशारा
बता दें यह सवाल बेबुनियाद नहीं है। यह सवाल सोशल मीडिया पर की गई कई सारी पोस्ट की वजह से ही उठ रहे हैं। शादी की खबर आते ही राज निदिमोरु की पत्नी शामली डे ने सोशल मीडिया पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट किया था। इसके बाद शामली दे की नजदीकी मित्र भावना तपाड़िया ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ ऐसी पोस्ट की जो बताती है कि राज और शामली डे के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है। बल्कि कुछ समय पहले तक शामली डे राज के नाम का सिंदूर भी लगा रही थी।
रिपोर्ट की माने तो राज और शामली का तलाक 2022 में हो चुका है। परंतु इसको लेकर अभी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जी हां शामली डे की क्रिप्टीक पोस्ट और भावना तपाड़िया की पोस्ट यह स्पष्ट करती हैं कि डाइवोर्स को लेकर कानूनी स्थिति साफ नहीं है। हालांकि शामली ने 2023 फरवरी के बाद सोशल मीडिया पर राज से जुड़ी कोई तस्वीर शेयर नहीं की और रिपोर्ट की माने तो 2022 में राज और शामली का डाइवोर्स हो चुका है। ऐसे में शामली का 2023 फरवरी तक अपनी और राज की तस्वीरें शेयर करना और बाद में अचानक से बंद कर देना, सोशल मीडिया से दूरी बना लेना इस सब का कारण स्पष्ट नहीं है।
और पढ़ें: Laalo- Krishna Sada Sahaayate: पहली 100 करोड़ी गुजराती मूवी जिसने रच दिया इतिहास
2022 में सामंथा का डाइवोर्स और राज से मुलाकात
सूत्रों की माने तो सामंथा रूत प्रभु, नागा चैतन्य से डाइवोर्स के बाद काफी टूट चुकी थी। उनका यह डाइवोर्स 2022 में हुआ था। इसके बाद वे राज से मिली। राज ने उन्हें फैमिली मैन 2 में रोल ऑफर किया और इसके बाद इन दोनों की दोस्ती हुई और मिलना जुलना बढ़ता गया। धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। हालांकि लोगों का दावा है की राज में शामली डे को सामंथा के लिए धोखा दिया है। वही शामली डे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यदि नजर डाले तो उन्होंने अभी तक राज और अपनी कोई भी तस्वीर इंस्टाग्राम से ना हटाई है और ना किसी प्रकार की कोई घोषणा की है।
कुल मिलाकर जहां एक ओर मीडिया लगातार यह दावा कर रहा है कि राज और शामली 2022 में तलाक ले चुके हैं वही सोशल मीडिया और शामली के करीबी लोग इस बात को खारिज कर रहे हैं।
