Raj Kapoor: अचानक क्यों कपूर परिवार को बेचना पड़ा था राज कपूर का 76 साल पुराना आरके स्टूडियो?राज कपूर ने तकरीबन 76 साल पहले साल 1948 में मुंबई के चेंबूर इलाके में ग्रैंड आरके स्टूडियो का निर्माण किया था. ये स्टूडियो उनका सपना था. लेकिन उनके निधन के 31 साल बाद उनके बच्चों ने यानी रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर ने अपने पिता का ये स्टूडियो बेच दिया था.
यह भी पढ़े :RBI: रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए जमानत -मुक्त ऋण सीमा को 1.6 लाख रूपए से बढ़ाकर 2 लाख रूपए किया
5 दशक पहले बॉलीवुड का गणेश उत्सव और होली, आरके स्टूडियो में होने वाले सेलिब्रेशन के बिना अधूरी थी. फिल्मों की शूटिंग के साथ-साथ राज कपूर अपने आरके स्टूडियो में होली और गणेश चतुर्थी, जैसे त्यौहार भी धूमधाम से मनाते थे. लेकिन 5 साल पहले यानी साल 2019 में कपूर परिवार ने आरके स्टूडियो एक बड़ी कंपनी को बेच दिया. आरके स्टूडियो बेचने का फैसला राज कपूर के बच्चों ने मिलकर लिया था. आज भी कई लोग जानना चाहते थे कि राज कपूर के बच्चों ने बड़े ही अरमानों के साथ बनाया हुआ उनका ये 71 साल पुराना स्टूडियो बेचने का फैसला क्यों लिया था.
बैनर के तहत फिल्में बननी हो गई थी बंद
आपको बता दे कि हमने अक्सर सलमान खान या रोहित शेट्टी को ये कहते हुए सुना है कि पूरा बॉलीवुड तो बांद्रा और अंधेरी वेस्ट के बीच रहता है. चेंबूर में रहने वाली कपूर फैमिली भी धीरे-धीरे बांद्रा में शिफ्ट हो गई. राज कपूर के जाने के बाद इस बैनर के तहत फिल्में बननी भी लगभग बंद हो गई थीं. राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर, राजीव कपूर और रणधीर कपूर एक्टिंग पर ध्यान देने लगे थे. उनके बच्चों में से भी किसी को स्टूडियो चलाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी.
नहीं हो रहा था कोई फायदा
गौरतलब है कि आरके स्टूडियो न तो मेहबूब स्टूडियो की तरह एक्टर्स के घर के करीब था, न ही फिल्म सिटी की तरह मुंबई की वेस्टर्न लाइन पर बना था. इस शहर की बढ़ती ट्रैफिक की वजह से चेंबूर के आरके स्टूडियो तक जाने के लिए और वहां से वापस आने के लिए बहुत समय लगता था. यही वजह है कि आरके स्टूडियो में फिल्मों की शूटिंग लगभग बंद हो गई थी. फिर कपूर भाइयों ने ये स्टूडियो टीवी सीरियल और रियलिटी शूटिंग के लिए रेंट पर देना शुरू कर दिया था. कम रेंट के बावजूद टीवी के प्रोडक्शन हाउस आरके स्टूडियो वालों के सामने कई डिमांड रख रहे थे. स्टुडिओ से प्रॉफिट नहीं मिल रहा था और स्टूडियो के ऊपर खर्चे बढ़ते जा रहे थे. स्टूडियो का ये हाल देखकर राज कपूर के तीनों बेटे ऋषि कपूर, राजीव कपूर और रणधीर कपूर परेशान हो गए थे.
जब स्टूडियों में लग गई थी आग
साल 2017 में शिल्पा शेट्टी के डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ की शूटिंग के दौरान आरके स्टूडियो में आग लगी थी और इस आग में न सिर्फ स्टूडियो जला बल्कि कपूर खानदान की इस स्टूडियो को लेकर उम्मीदें भी जल गईं. और फिर कपूर भाइयों ने अपने पापा का ये स्टूडियो बेचने का फैसला लिया. शुरुआत में ऋषि कपूर चाहते थे कि वो इस स्टूडियो को फिर से बनाएं, लेकिन रणधीर कपूर ने कहा कि स्टूडियो फिर से बनाना बिजनेस के हिसाब से सही नहीं होगा. साल 2019 में एक बड़े ब्रांड ने ये स्टूडियो खरीद लिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कपूर के बच्चों ने ये स्टूडियो 180 से 200 करोड़ में बेचा था. हालांकि इस बात को लेकर किसी ने कभी कोई कन्फर्मेशन नहीं दी. इस पूरे मामले पर लगातार पूरे दिन की खबर थी जिससे अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण था।