शिक्षा की अलख जगाना टीर्चर को पड़ा मंहगा, नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर शिक्षक समेत दो को उतारा मौत के घाट

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से नक्सलियों की एक कायराना हरकत सामने आ रही है। जंहा जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने एक टीर्चर समेत दो लोगों की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दिए है। जानकारी के तहत बीजापुर जिले के तोड़मा स्कूल के टीर्चर बामन राम कश्यप 25 साल एवं ग्रामीण अनीश 22 साल की नक्सलियों ने हत्या कर दिए। उनका कसूर इतना था कि वे शिक्षा की अलख जगा रहे थे।
स्कूल से उठा कर ले गए नक्सली
खबरों के तहत तोड़मा में बंद पड़ी स्कूल को एक साल पूर्व ही बामन राम ने चालू करवाया था। वें चाहते थें कि गांव के बच्चे शिक्षा प्राप्त करें। बुधवार को तकरीबन 20 से 25 बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे और उन्हे टीर्चर बामन राम पढ़ा रहे थे। इसी बीच हथियार बंद एक दर्जन लोग पहुचे और शिक्षक बामन राम कश्यप के साथ ही अनिश को भी जंगल में उठा ले गए।
जन अदालत में तालिबानी सजा
शिक्षा की अलख जगाने वाले टीर्चर को नक्सलियों ने तालिबानी सजा दे दिए। वे जंगल जन अदालत लगाए और फिर बामनराम एवं अनीश को न सिर्फ धारदार औजार से हमला कर दिए बल्कि गोलियों से भुन दिया। जानकारी के तहत नक्सलियों को शंक था कि उनके क्षेत्र में यह ज्ञान का पाठ पढ़ाकर टीर्चर उनके रूल के विपरित काम कर रहा है। बहरहाल पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई कर रही है। तो वही क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *