Site iconSite icon SHABD SANCHI

Raipur में किसानों के साथ ये क्या करने लग गए Rahul Gandhi?

rahul gandhi-minrahul gandhi-min

rahul gandhi-min

रायपुर में राहुल गांधी ने किसानों के साथ हंसिया लिया, गमछा बांधे और खेत में धान की कटाई भी कि

Chhattisgarh Vidhansabha Chunav2023: इन दिनों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने कारनामों की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं. अभी हाल ही में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे में गए हुए थे, दौरे के दूसरे दिन रविवार(29 अक्टूबर) की सुबह नवा रायपुर के पास कठिया गांव पहुंचे। यहां वो किसानों के साथ हाथ में हंसिया और सर में गमछा बांधे नजर आये. इतना ही नहीं राहुल ने खेत में धान की कटाई भी की. राहुल गांधी ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट भी किया है. इस फोटो में हाथ में फसल लिए राहुल गांधी और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दिखाई दे रहे हैं. X (Twitter) में किये इस पोस्ट में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 बेहतरीन काम भी गिनाए हैं. उनका कहना है की छत्तीसगढ़ में ऐसा मॉडल है जिसे पुरे देश में दोहराएंगे।

राहुल गांधी ने ट्विटर में क्या लिखा है?

किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल!

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम, जिन्होंने उन्हें भारत में सबसे खुशहाल बनाया:

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा, उसके लिए राहुल गांधी प्रचार कर रहे हैं. आज राजनांदगांव में सभा को संबोधित किया। इसके बाद दूसरी सभा कवर्धा में होगी। राजनांदगांव को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह का निर्वाचन क्षेत्र होने के कारण हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है।

राहुल अलग- अलग लोगों के पास में जाकर उनके साथ काम कर रहे हैं…..

राहुल गांधी 20 अक्टूबर को तेलंगाना के दौरे के तीसरे दिन एक डोसा स्टॉल में गए और वहां पर उन्होंने डोसा बनाया और वहां पर मौजूद लोगों को अपने हाथ से डोसा खिलाया। इसके बाद राहुल एक टी स्टॉल में गए वहां मौजूद औरतों और बच्चियों से बातचीत की थी.

27 अगस्त: तमिलनाडु में चॉकलेट बनाना सीखा था

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार(27 अगस्त) को सोशल मिडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो चॉकलेट बनाते हुए नज़र आ रहे थे. दरअसल राहुल गांधी 12 अगस्त को तमिलनाडु के नीलगिरि का दौरा किया था. जहा वो एक चॉकलेट फैक्ट्री में गए थे. वहां उन्होंने चॉकलेट बनाना सीखा था.

लद्दाख में 700 किलोमीटर बाइक चलाई थी

राहुल गाँधी लद्दाख में लगभग 700 किलोमीटर बाइक चला चुके हैं. उन्होंने 19 अगस्त को लेह से पांगोंग तक करीब 224 किमी बाइक चलाई थी. 21 अगस्त को 264 किमी बाइक चलाई थी. 22 अगस्त को उन्होंने लेह से लामायरू तक 136 किमी बाइक चलाई थी.

चांदनी चौक में ‘मोहब्बत का शरबत पिया, गोलगप्पे खाए

राहुल गांधी ने दिल्ली ने बंगाली मार्किट और चांदनी चौक के बाजारों में गोलगप्पे, शरबत,और चाट का मजा लिया था. वे वहां लोगों से घिरे नजर आये. राहुल गाँधी से मिलने के लिए वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए थे।

बंगाली मार्केट के नाथू स्वीट्स में राहुल गांधी ने गोलगप्पे खाए इसके बाद वे पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके गए, जहां रमजान मनाया जा रहा है। चांदनी चौक में उन्होंने मोहब्बत का शरबत नाम का तरबूज शरबत पिया था।

Exit mobile version