Site icon SHABD SANCHI

Tamil Nadu: तमिलनाडु में बारिश का कहर, मौसम विभाग IMD नें जारी किया ‘रेड अलर्ट’

Tamil Nadu Weather

Tamil Nadu Weather

Tamil Nadu: मिचौंग तूफान से प्रदेश के हालात अभी सुधरा नहीं कि तब तक 16 दिसंबर से तमिलनाडु में बारिश की कहर ने तबाही मचा रखा है। तेज बारिश के कारण पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश का सबसे ज्यादा असर किन-किन जगहों पर पड़ा है और वहां के लोगों को कौन-कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, आईए जानते हैं।

तमिलनाडु में क्यों जारी हुआ अलर्ट

नवंबर की शुरुआत से ही तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर बारिश का कहर छाया है। चक्रवाती परिसंचरण Circulation के प्रभाव से तमिलनाडु में 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हुई. इससे यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई इलाकों में बाढ़ आ गई, खासकर तिरुनेलवेली और नागरकोइल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. जिसको देखते हुए भारत मौसम विभाग India Meteorological Department नें तमिलनाडु, पुडुचेरी समेत सभी तटीय क्षेत्रों में रेट अलर्ट जारी किया है, क्योंकि अभी भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होनें की संभावना जताई जा रही है और कुछ जगहों छुट्टी की भी घोसणा की गई है। आइए जानते हैं मौसम विभाग द्वारा किन-किन स्थानों पर अभी भी भारी बारिश से खतरा बताया जा रहा है।

कई जिलों में अगले सात दिनों तक बारिश होगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, तमिलनाडु के कई जिलों में अगले सात दिनों तक बारिश होगी। 17 दिसंबर को आईएमडी ने कहा कि भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और दक्षिण श्रीलंका तट से सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी समेत रामनाथपुरम, शिवगंगई, विरुधुनगर, तंजावुर, पुदुक्कोट्टई और थेनी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. थूथुकुडी समेत कई इलाकों में आज भी बारिश हुई है.

तेज बारिश के कारण तमिलनाडु की कई नदियाँ उफान पर हैं सड़कों पर लोगों के कमर से ऊपर तक पानी आ गया है।भारी बारिश के कारण तमिलनाडु की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई है और कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जलभराव के कारण ट्रेन की पटरियां पानी में डूब गई हैं और पटरियों के आसपास मिट्टी भर गई है, तो वहीं सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि को बंद कर दिया गया है।

Exit mobile version