PUNJAB में बारिश बरपा रही कहर, SCHOOL HOLIDAY घोषित, जारी किया गया Helpline Number

Punjab Heavy Rainfall Alert, Tomorrow School Holiday Update। मौसम का यू-टर्न होने के बाद पंजाब में बारिश कहर बनकर सामने आ रही है। बारिश एवं बाढ़ के हालात को देखते हुए पठानकोट के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कालेज और अन्य शिक्षक संस्थान में छुट्टी घोषित कर दी है।

आदेश में कहा गया है कि अगर किसी भी स्कूल, कालेज, शिक्षक संस्थान में बोर्ड, यूनिवर्सिटी द्वारा कोई पेपर, प्रैक्टिकल इस दिन निर्धारित किया है तो यह आदेश उस पर लागू नहीं होंगे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुचे सरकार के मंत्री | Punjab Heavy Rainfall Alert

राज्य में मौसम एवं बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए राज्य की भगवत मान सरकार भी जरूरी कदम उठा रही है। कैबिनेट मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों के लगातार दौरा कर रहे हैं एवं बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे है। क्षेत्र के अधिकारी पीड़ित परिवार से मिलकर बाढ़ से खराब हुई उनकी ग्रहस्थी को लेकर जानकारी ले रहे है।

सीएम मोहन यादव का ऐलान, एमपी की लाडली बहनों को मिलेगा 5000

उफनाई सतलुज | Satluj Flood News

लगातार बारिश के चलते राज्य की सतलुज नदी का पानी खतरे के उपर पहुच गए है। जिससे बाढ़ घरों व खेतों में भर गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव मुठियां वाला में दरिया का पानी ऊंची सड़कें क्रास उनके घरों व खेतों में घुस गया है।

ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है। रात होते ही इस पानी की आवाज डरावनी हो जाती है। पिछले दो दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है। लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचने लगे हैं।

पठानकोट मे भी हालात खराब

पंजाब के पठानकोट में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। चक्की खड्ड समेत सभी नदिया और बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं। हजारों एकड़ भूमि और गांव पानी में डूब चुके हैं।

चक्की खड्ड पर बना अंग्रेजों के जमाने का दिल्ली-कटड़ा रेल पुल खतरे में आ गया है। वहीं पठानकोट-जालंधर, जम्मू नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। पहाड़ों से मैदान तक हो रही तेज बारिश की वजह से रणजीत सागर डैम के जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और वह खतरे के निशान के करीब पहुच गया है।

गणपति महोत्सव के लिए रेलवे की सौगात: कोटा-मथुरा-कोटा के बीच चलेगी श्री गणेश मेला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

डैम प्रशासन पानी छोड़ने छोड़ने की तैयारी कर रहा है। इससे आसपास के क्षेत्र पानी परेशानी बढ़ाया गया। इसी तरह पठानकोट के बॉर्डर क्षेत्र में उज्ज दरिया और जलालिया नदी के उफान पर होने के चलते नदी का पानी आसपास के गांव में पहुच गया है। जिससे लोगो को नदी का पानी परेशानी बन कर समाने आ रहा है।

रंजीत सागर डैम के एक्सईन गगनदीप ने कहा कि झील का वाटर लेवल 526 तक पहुंच गया है और अभी फ्लड गेट खोलने पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक कर रहे है। डैम के आसपास के गांव के लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है। बार्डर क्षेत्र का मंत्री लाल चंद ने दौरा कर स्थिति को जानकारी ले रहे है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला पठानकोट में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने के बाद डीसी आदित्य उप्पल ने लोगों से अपील की कि वे दरिया और नालों के नजदीक न जाए। कहा कि दरिया के साथ लगते गांवों में अगर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होती है तो वह जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01862346944 पर सूचित किया जा सके। लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग -अलग गांव का क्लस्टर बना कर सहायता केन्द्र बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *