विंध्य में बारिश का यू-टर्न, रीवा-सतना-शहडोल में झमाझम बारिश

विंध्य वेदर। विंध्य में इन दिनों उमस और गर्मी के टार्चर के बीच राहत भरी खबर आई है। सोमवार को सुबह से ही काफी उमस थी और गर्मी के कारण लोग बेचेन हो रहे थे, तो दोपहर विंध्य के रीवा, सतना, सीधी, शहडोल आदि जिलों में काले बादल छा गए तो वही शहडोल और सतना में दोपरह 12.30 बजे झमाझम बारिश की शुरुआत हुई, जबकि रीवा दोपहर तकरीबन 3 बजे तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमश से राहत मिली है। ज्ञात हो कि पिछले एक पखवाड़े से मानों बारिश थम गई हो, तेज धूंप पड़ने के कारण गर्मी का प्रभाव बढ़ गया था। मौसम में आए बदलाव से लोगो को फिलहाल गर्मी से राहत मिलेगी।

बढ़ेगी शीतलता

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह से मौसम में बदलाव बन रहा है और बारिश शुरू हुई है। इससे आने वाले दिनों में अब शीतलता बढ़ेगी। ज्ञात हो कि पूर्व में मौसम विभाग ने जो जानकारी साझा किया था। उसके तहत इस वर्ष समय से पहले यानि कि सिंतबर माह में ही शीतलता बढ़ने का अनुमान जताया है। उसकी वजह यह रही कि इस साल समय पर मानसून सक्रिय हो गया था और लगातार बारिश का दौर जारी रहा। जिससे धरती पर नमी बनी हुई है।

शहडोल में हुई ज्यादा बारिश

शहडोल जिले में हुई अब तक की बारिश के आंकड़ो पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि 1 जून से लेकर अब तक 1050 मिली मीटर औसत बारिश हो चुकी है। गत वर्ष की तुलना में यह काफी अच्छी बरसात है। कुल मिलाकर शहडोल में इस साल बरसात का सीजन काफी शानदार रहा है। बाणसागर बांध में पानी की आवक बनी हुई है और इस साल डैम भी पानी से लबालब हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *