MP School Holiday, Singrauli DM Order News: एस्ट्रांग वेदर सिस्टम के चलते एमपी में जोरदार बारिश का दौर जारी है। एमपी के अलग-अगल हिस्सों से बारिश से बर्बादी की खबरें आ रही है। उत्तर-प्रदेश की सीमा से लगे हुए सिंगरौली में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। यहां 7 इंच पानी गिरा है। इलाके में कई घरों-मकानों में पानी भर गया है।
बारिश से कई घर प्रभावित हुए है। कलेक्टर ने शनिवार को स्कूलों में छुट्रटी घोषित किये है। सिंगरौली जिले का माड़ा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। निचली बस्तियों में पानी भर गया है। माडा के छतौली गांव, बहरी कला गांव और सासन इलाके के शिव पहाड़ी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति बन गई है।
उफान पर मां नर्मदा
लगातार बारिश होने के कारण एमपी की प्रमुख नदी नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है। डिंडौरी में बारिश के चलते नर्मदा और इसकी सहायक नदियों उफन पर है। नर्मदा घाट पर बने मंदिर डूब हुए है। अशोकनगर के चंदेरी में राजघाट डैम के 12 गेट खोले गए। जिसके चलते नदी पर बना हुआ पुल न सिर्फ डूब गया है बल्कि 8 फीट तक पानी भर गया। नदी का जलस्तर बढ़ने और पुल में पानी भर जाने से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाला हाईवे मार्ग बंद हो गया है।
विधानसभा अध्यक्ष के आवास में भरा पानी
मौसम का मिजाज ग्वालियर में भी तेज है। शुक्रवार की सुबह तेज बारिश हुई। जिससे यह जल भराव की समस्या हो गई है। इतना ही नही मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले में बारिश का पानी भर गया है।